यूपी में रेलवे ट्रैक पर मिला राजपुर के युवक का शव

सूचना मिली थी कि दिलदारनगर और भदौरा रेलवे स्टेशन के बीच डाउन लाइन किनारे एक अज्ञात शव पड़ा हुआ है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर तलाशी ली और मृतक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान सुनिश्चित की. इसके बाद राजपुर थाना पुलिस को सूचित कर परिजनों को खबर दी गई.











                                           


  • गाजीपुर में रेलवे ट्रैक किनारे मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
  • बक्सर के राजपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला था युवक, परिजनों में मचा बिना कुछ कहे नींद में है इसलिए

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर  :उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में रेलवे ट्रैक किनारे एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. यह घटना जमानियां थाना क्षेत्र के उसिया-भदौरा रेलवे ट्रैक के पास हुई, जहां राहगीरों ने शव पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की. युवक की पहचान बिहार के बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी मंजय कुमार सिंह (24) के रूप में हुई.

स्थानीय पुलिस को रेलवे उप-स्टेशन प्रबंधक सुभाष कुमार की ओर से सूचना मिली थी कि दिलदारनगर और भदौरा रेलवे स्टेशन के बीच डाउन लाइन किनारे एक अज्ञात शव पड़ा हुआ है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर तलाशी ली और मृतक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान सुनिश्चित की. इसके बाद राजपुर थाना पुलिस को सूचित कर परिजनों को खबर दी गई.

मौत की वजह बनी रहस्य

प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका कि युवक की मौत दुर्घटना में हुई या किसी अन्य कारण से. पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है. युवक के परिजनों का कहना है कि मंजय कब और किस उद्देश्य से गाजीपुर गया था, इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी.

परिजनों में मचा कोहराम

युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम पसर गया. परिजन बदहवास हालत में गाजीपुर पहुंचे और पुलिस से मामले की पूरी जानकारी ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि युवक की मौत हादसा थी या किसी साजिश का हिस्सा.












Post a Comment

0 Comments