बसंत पंचमी पर ज्ञान और सेवा का उत्सव, विश्वामित्र सेना ने बच्चों को बांटी शिक्षण सामग्री

बताया कि संगठन शिक्षा के प्रचार-प्रसार में वर्षों से समर्पित है. उन्होंने कहा, "शिक्षा ही सशक्त समाज की नींव है. बसंत पंचमी के अवसर पर बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित कर हमने यह संदेश दिया कि हर बच्चा पढ़े और आगे बढ़े." 










                                           


- शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का अनूठा प्रयास

- शिक्षा और सेवा को समर्पित विशेष कार्यक्रम का आयोजन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बसंत पंचमी के पावन अवसर पर विश्वामित्र सेना ने शिक्षा और सेवा को समर्पित एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया. महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन द्वारा संचालित सभी निशुल्क शिक्षा केंद्रों पर सरस्वती पूजन, प्रसाद वितरण और शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया. इस पहल का उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों तक शिक्षा का प्रकाश पहुंचाना था.


कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने मां सरस्वती की वंदना की और विद्या व बुद्धि की कामना की. विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर अशोक उपाध्याय ने बताया कि संगठन शिक्षा के प्रचार-प्रसार में वर्षों से समर्पित है. उन्होंने कहा, "शिक्षा ही सशक्त समाज की नींव है. बसंत पंचमी के अवसर पर बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित कर हमने यह संदेश दिया कि हर बच्चा पढ़े और आगे बढ़े."

शाहाबाद संयोजक रवि राज ने बताया कि हर त्योहार पर सेवा बस्ती में कुछ न कुछ सामाजिक कार्य किए जाते हैं. "हमारी परंपरा में सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है. गरीब और जरूरतमंद बच्चों के बीच प्रसाद और शिक्षण सामग्री बांटना हमारे लिए सौभाग्य की बात है."

सामूहिक प्रयास से रोशन हुआ शिक्षा का दीप

कार्यक्रम में शिक्षा संयोजक धीरज सिंह, महिला विंग संयोजक रूबी तिवारी, सह संयोजक श्रीदेवी, आशुतोष तिवारी, करण, जितेंद्र और अभिमन्यु सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. सभी ने बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

बच्चों में भी इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह था. पढ़ाई के नए साधन पाकर उनके चेहरे खिल उठे. उन्होंने सरस्वती वंदना के बाद संकल्प लिया कि वे पूरी लगन से पढ़ाई करेंगे.

विश्वामित्र सेना का यह प्रयास समाज में शिक्षा के महत्व को बढ़ाने की दिशा में एक सार्थक कदम है. आयोजकों का कहना है कि भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि हर बच्चे तक शिक्षा की रोशनी पहुंचे.












Post a Comment

0 Comments