इस दौरान संगीत, नृत्य और काव्य पाठ के रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए. उप विकास आयुक्त ने अपने संबोधन में कहा, "वसंत पंचमी केवल ज्ञान और बुद्धि का पर्व नहीं, बल्कि यह कला, साहित्य और संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ाने का माध्यम भी है."
- नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन
- स्थानीय कलाकारों और विद्यार्थियों ने दी शानदार प्रस्तुतियां
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर नगर भवन, बक्सर में वसंत पंचमी महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम जिला प्रशासन और बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ. मां सरस्वती की आराधना के साथ विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिसमें स्थानीय कलाकारों, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.
कार्यक्रम का शुभारंभ उप विकास आयुक्त डॉ. महेंद्र पॉल द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसके बाद कलाकारों ने मां सरस्वती वंदना प्रस्तुत की. इस दौरान संगीत, नृत्य और काव्य पाठ के रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए. उप विकास आयुक्त ने अपने संबोधन में कहा, "वसंत पंचमी केवल ज्ञान और बुद्धि का पर्व नहीं, बल्कि यह कला, साहित्य और संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ाने का माध्यम भी है."
लोक कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियां
महोत्सव में मधुरिमा, बृजेश चौबे, देवकी सिंह, विजय लक्ष्मी पटेल और मीनाक्षी पांडेय ने गायन की प्रस्तुति दी, वहीं रवि रंजन चौबे और अनुप कुमार ने वादन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. नृत्य में अंशिता त्रिपाठी, जूही कुमारी और शिवानी ने अपनी भावनात्मक प्रस्तुतियों से दर्शकों की सराहना बटोरी.
वसंत ऋतु का प्राकृतिक सौंदर्य
वसंत ऋतु को प्रकृति का उत्सव कहा जाता है. इस दौरान वातावरण सुहावना रहता है, फूल खिलते हैं और हरियाली छा जाती है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, वसंत को कामदेव का पुत्र माना जाता है, जिसे लेकर कई कवियों ने अपनी रचनाओं में इस ऋतु की महिमा का गुणगान किया है. भारतीय संगीत, साहित्य और कला में भी वसंत का विशेष स्थान है.
सम्मान समारोह और समापन
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार मिश्र,, नजारत उप समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र पांडेय, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शारिक अशरफ, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सहित नगर के गणमान्य व्यक्ति, शिक्षक, एनसीसी कैडेट और हिंदुस्तान स्काउट गाइड के छात्र भी उपस्थित रहे.
इस प्रकार, वसंत पंचमी महोत्सव ज्ञान, कला और संस्कृति के इस महान पर्व को भव्यता से मनाने का साक्षी बना.
0 Comments