वीडियो : पिस्तौल से केक काटने वाला छात्र "परीक्षा संकट" में, एसपी से राहत की मांग, अधिवक्ता ने रखा तर्क

अपाची बाइक पर केक रखकर उसे देसी पिस्तौल से काट रहा है. केक काटने के बाद उसने फायरिंग की कोशिश की. गोली नहीं चली तो उसके दोस्त हकीमपुर निवासी कीनू चौहान ने देसी पिस्टल को हाथ में लिया और फायरिंग करती इसी मामले में पुलिस ने गणेश साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.











                                           



- मामले में पुलिस पर ज्यादती के लग रहे आरोप
- इटाढ़ी थाना क्षेत्र के पिथनी गांव का है मामला

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के पिथनी गांव में देसी पिस्तौल से केक काटकर फायरिंग करने जब मामले में केक काटने वाले युवक को जेल भेज दिया गया मंगलवार से उस लड़के की इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरु होने वाली है. ऐसे अब इस मामले को लेकर जेल भेजे गए युवक के पिता ने एसपी को आवेदन देकर यह बताया है कि उनके पुत्र की इंटरमीडिएट की परीक्षा 4 जनवरी से 13 जनवरी तक है. ऐसे में उन्होंने यह आग्रह किया है कि उसकी परीक्षा दिलवाई जाए ताकि उसका भविष्य बर्बाद ना हो.

इस मामले में युवक की ओर से उसका पक्ष न्यायालय में रख रहे अधिवक्ता राजीव कुमार राय ने बताया कि थाना स्तर से ही युवक को जमानत मिल जानी चाहिए थी उसे भारतीय न्याय संहिता की धारा 35/3 के तहत बंध पत्र भरकर छोड़ देना चाहिए था लेकिन पुलिस ने मनमाना रवैया आप रहते हुए युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ऐसे में उसकी परीक्षा छूटेगी जिससे कि उसका भविष्य खराब होगा. इसकी पूरी जवाबदेही पुलिस पर होगी. उन्होंने एसपी से आग्रह किया है कि कानून के अनुसार युवक को जेल से ही परीक्षा दिलाई जाए.

नकली हो सकती है पिस्तौल :

अधिवक्ता ने कहा कि जिस पिस्तौल से केक काटने की बात कही जा रही है हो सकता है कि वह पिस्टल नकली हो अथवा दीपावली में प्रयोग किया जाने वाला खिलौना हो. ऐसे में उसकी जांच भी जरूरी है जो कि अब तक पूरी नहीं हुई है.

दरअसल, इटाढ़ी थाना क्षेत्र के पिथनी गांव निवासी उमाशंकर साह के पुत्र गणेश साह (18 वर्ष) के जन्मदिन मनाने का एक वीडियो वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो लगभग डेढ़ साल पुराना है. जिसमें गणेश साह अपाची बाइक पर केक रखकर उसे देसी पिस्तौल से काट रहा है. केक काटने के बाद उसने फायरिंग की कोशिश की गोली नहीं चली तो उसके दोस्त हकीमपुर निवासी कीनू चौहान ने देसी पिस्टल को हाथ में लिया और फायरिंग करती इसी मामले में पुलिस ने गणेश साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

पुलिस इस मामले में अब गणेश के दोस्तों कीनू चौहान तथा पिथनी गांव निवासी सुजीत मिश्रा की तलाश कर रही है हालांकि सूत्रों का कहना है कि पुलिस के द्वारा अन्य आरोपितों को भी पकड़ कर थाना लाया गया था लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया.

कहते हैं एसपी :
मामले में स्वजन न्यायालय में आवेदन देकर परीक्षा दिलवाने की अनुमति प्राप्त कर सकते हैं. जहां तक थाने से बंध पत्र भर कर छोड़े जाने की बात है तो आर्म्स एक्ट में इस तरह का कोई प्रावधान नहीं है.
शुभम आर्य
एसपी, बक्सर

वीडियो : 











Post a Comment

0 Comments