महाकुंभ से लौट रही गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, पांच घायल

मौके पर अफरा-तफरी मच गई. घायलों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और सभी को अस्पताल पहुंचाने में मदद की. प्राथमिक उपचार के लिए सभी को चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उनका इलाज किया गया.
घायल महिला के साथ उनके स्वजन










                                           


  • चौसा-मोहनिया मुख्य मार्ग पर रामपुर पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा
  • अनियंत्रित टाटा मैजिक बिजली के खंभे से टकराकर पलटी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजपुर थाना क्षेत्र के चौसा-मोहनिया मुख्य मार्ग पर रामपुर पेट्रोल पंप के पास सोमवार को एक टाटा मैजिक सवारी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी यह गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई, जिससे पांच लोग घायल हो गए. हालांकि, सभी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है. गाड़ी में कुल 14 लोग सवार थे, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल थे, जो पूरी तरह सुरक्षित हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सारण जिले के मांझी छपरा गांव निवासी ओमप्रकाश साह अपने परिजनों के साथ महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे थे. रास्ते में जैसे ही उनकी मैजिक गाड़ी रामपुर पेट्रोल पंप के पास पहुंची, चालक को झपकी आ गई. इस कारण वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंभे से टकरा गया और पलट गया.

स्थानीय लोगों ने की मदद

दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. घायलों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और सभी को अस्पताल पहुंचाने में मदद की. प्राथमिक उपचार के लिए सभी को चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उनका इलाज किया गया.

घायलों की सूची

सदर अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार घायलों में 70 वर्षीय गिरिजा कुंवर, 45 वर्षीय इंदु देवी, 55 वर्षीय सनोज सिंह, 55 वर्षीय फुलपातो देवी और 45 वर्षीय ओमप्रकाश साह शामिल हैं. 

पुलिस कर रही जांच

राजपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की 112 डायल टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की. दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है. हालांकि थानाध्यक्ष ने यह कहा कि चालक और एक महिला को ही विशेष चोट लगी है.











Post a Comment

0 Comments