यंग स्टार क्रिकेट क्लब ने सिंह ब्रदर्स को रोमांचक मुकाबले में हराया

 आयोजन समिति के संयोजक विनय कुमार सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट का लक्ष्य जिले में क्रिकेट को बढ़ावा देना और युवा खिलाड़ियों को अवसर प्रदान करना है.






  • अंतिम ओवर में छक्के के साथ 1 विकेट से जीती यंग स्टार की टीम
  • 03 फरवरी को बक्सर क्रिकेट क्लब से होगी भिड़ंत

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिला क्रिकेट संघ द्वारा सत्र 2024-25 के तहत आईटीआई बक्सर के मैदान में आयोजित सीनियर डिवीजन की क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में यंग स्टार क्रिकेट क्लब ने सिंह ब्रदर्स क्रिकेट क्लब को 1 विकेट से हरा दिया. मैच का निर्णय अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर लगाए गए छक्के से हुआ. इस जीत के साथ यंग स्टार क्रिकेट क्लब ने पूरे 4 अंक अर्जित कर लिए.





सिंह ब्रदर्स की मजबूत शुरुआत

सिंह ब्रदर्स क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम ने निर्धारित 30 ओवरों में सभी विकेट खोकर 145 रन बनाए. बल्लेबाज प्रियांशु ने 3 चौकों की मदद से 46 रन बनाए, जबकि आदित्य राय ने 4 चौकों की मदद से 30 रन जोड़े. अरमान ने 1 छक्के और 1 चौके के साथ 15 रन बनाए. यंग स्टार क्रिकेट क्लब के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें अरुण कुमार ने 30 रन देकर 3 विकेट और रोहित कुमार ने 32 रन देकर 3 विकेट चटकाए.

यंग स्टार ने अंतिम ओवर में पाई जीत

145 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यंग स्टार क्रिकेट क्लब की शुरुआत अच्छी रही. टीम ने संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी करते हुए 29.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम के लिए मनोज यादव ने 6 चौकों की मदद से 40 रन, मोनू कुमार ने 2 चौकों के साथ 31 रन और लाल बाबू ने 11 रन बनाए, जिसमें 1 चौका और 1 विजयी छक्का शामिल रहा. सिंह ब्रदर्स की ओर से प्रियांशु और आदित्य ने 2-2 विकेट लिए.

अंपायरिंग और स्कोरिंग

मैच के दौरान बिहार स्टेट पैनल के अंपायर राजीव कमल मिश्रा और स्थानीय अंपायर धर्मेंद्र कुमार पांडे ने अंपायरिंग की, जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी शशि भूषण सिंह ने संभाली.

अगले दौर का मुकाबला 3 फरवरी को

प्रतियोगिता के अगले दौर में यंग स्टार क्रिकेट क्लब का मुकाबला बक्सर क्रिकेट क्लब से होगा. यह मैच 03 फरवरी को 35-35 ओवरों का खेला जाएगा. आयोजन समिति के संयोजक विनय कुमार सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट का लक्ष्य जिले में क्रिकेट को बढ़ावा देना और युवा खिलाड़ियों को अवसर प्रदान करना है.

                                           












Post a Comment

0 Comments