फूड फेस्टिवल के साथ-साथ खेलों के भी स्टॉल लगाए गए थे, जिनमें 'कॉइन इन बकेट', 'डार्ट', 'बॉल इन कप' जैसे खेल शामिल थे. बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार भी रखे गए थे. बच्चों और अभिभावकों ने इस आयोजन का भरपूर आनंद उठाया.
- बिहार सेंट्रल स्कूल में फूड फेस्टिवल विद गेम्स का आयोजन
- खेलों के साथ व्यंजनों का अनूठा संगम, 32 ग्रुपों ने लिया भाग
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के बाइपास रोड स्थित बिहार सेंट्रल स्कूल में मंगलवार को 'फूड फेस्टिवल विद गेम्स' का आयोजन किया गया. इस रंगारंग कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक ई. आर. बी. सिंह, उप निदेशिका उर्मिला सिंह एवं सचिव सरोज सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में बच्चों द्वारा बनाए गए विभिन्न व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसे अभिभावकों और गणमान्य व्यक्तियों ने खूब सराहा.
विद्यालय के सचिव सरोज सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में पाक-कला की समझ विकसित होती है. बच्चों ने खुद के हाथों से स्वादिष्ट व्यंजन तैयार किए, जिससे उनमें आत्मनिर्भरता और रचनात्मकता को बढ़ावा मिला. इस तरह की गतिविधियाँ न केवल उनकी रसोई-कला को निखारती हैं, बल्कि उन्हें हमारी पारंपरिक खानपान संस्कृति से भी जोड़ती हैं.
व्यंजनों की तारीफ, बच्चों के प्रयासों को सराहना
कार्यक्रम में शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी सत्यदेव प्रसाद, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर, रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता नंदकुमार तिवारी और वरिष्ठ शिक्षक जगदीश तिवारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे. उन्होंने बच्चों द्वारा बनाए गए व्यंजनों की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन बच्चों के सामाजिक और रचनात्मक विकास में सहायक सिद्ध होगा.
32 ग्रुपों ने पेश किए अनोखे व्यंजन
कक्षा 5 से 9 तक के विद्यार्थियों को कुल 32 समूहों में बांटा गया था. प्रत्येक समूह ने अलग-अलग प्रकार के व्यंजन तैयार कर अपने पाक-कौशल का प्रदर्शन किया. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी भी मौजूद रहे.
खेलों के स्टॉल ने बढ़ाई रौनक
फूड फेस्टिवल के साथ-साथ खेलों के भी स्टॉल लगाए गए थे, जिनमें 'कॉइन इन बकेट', 'डार्ट', 'बॉल इन कप' जैसे खेल शामिल थे. बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार भी रखे गए थे. बच्चों और अभिभावकों ने इस आयोजन का भरपूर आनंद उठाया.
0 Comments