दिल्ली विधानसभा चुनाव : बक्सर के डॉ पंकज सिंह की शानदार जीत

जीत की खबर आते ही उनके पैतृक गाँव धरौली में खुशी की लहर दौड़ गई. ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया और मंदिरों में प्रसाद चढ़ाकर खुशी का इजहार किया. 










                                           



- विकासपुरी सीट पर लहराया बीजेपी का परचम
- बक्सर में जश्न, मंदिरों में चढ़ाया जा रहा प्रसाद

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने 27 साल बाद राष्ट्रीय राजधानी में ऐतिहासिक वापसी की है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि, आम आदमी पार्टी ने 22 सीटों पर जीत हासिल की है. 

इस चुनाव में बक्सर जिले के ब्रह्मपुर प्रखंड के धरौली गाँव निवासी डॉ पंकज सिंह ने दिल्ली की विकासपुरी विधानसभा सीट पर शानदार जीत दर्ज की. बीजेपी प्रत्याशी के रूप में उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार महिंद्र यादव को लगभग दस हजार मतों से हराकर पार्टी का परचम लहराया.

पंकज सिंह के लिए चुनाव प्रचार करने बक्सर के कई प्रबुद्धजन पहुंचे हुए थे जिनमें रेडक्रॉस के सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी के साथ-साथ भाजपा नेता कमलेश सिंह, प्रदीप राय, जदयू नेता संजय सिंह राजनेता, बंटी शाही, आदि शामिल थे. सभी ने विकासपुरी की जनता की जीत बताता है.

गाँव में जश्न का माहौल

डॉ पंकज सिंह की जीत की खबर आते ही उनके पैतृक गाँव धरौली में खुशी की लहर दौड़ गई. ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया और मंदिरों में प्रसाद चढ़ाकर खुशी का इजहार किया. युवा समाजसेवी रणजीत सिंह उर्फ फुडू सिंह ने कहा, "यह हमारे गाँव और जिले के लिए गर्व की बात है. पहली बार चुनाव लड़कर डॉ पंकज सिंह ने शानदार जीत दर्ज की है."

बधाइयों का तांता

डॉ पंकज सिंह को जीत की बधाई देने वालों में कई गणमान्य लोग शामिल हैं. बधाई देने वालों में डुमरांव राज परिवार के चन्द्रविजय सिंह, समाजसेवी कृष्णानंद सिंह उर्फ छोटे सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन, भाजपा नेत्री कंचन देवी, भाजपा नेता इंद्रजीत बहादुर सिंह, प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ शशांक शेखर, डॉ रमेश सिंह, भाजपा  जिला परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि परमानंद यादव, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष संतोष यादव, जिला पार्षद बंटी शाही, जदयू नेता संजय सिंह, दिल्ली हाईकोर्ट के अधिवक्ता राहुल सिंह, ईस्टर्न ग्रेस होटल के मालिक हेमंत सिंह, अरुण सिंह, बजाज एजेंसी के मालिक अमित सिंह, रामनाथ सिंह, डॉ सुधीर सिंह, डॉ आशुतोष सिंह, समाजसेवी स्वयंवर सिंह, कैप्टन बिजेंद्र सिंह, राजीव रंजन सिंह और मुखिया कमल प्रताप सिंह सहित कई अन्य प्रबुद्ध लोग शामिल हैं.

डॉ पंकज सिंह के पिता स्व. राजमोहन सिंह पूर्व कमिश्नर थे, जबकि उनके बड़े भाई बाबू मनोज सिंह सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता हैं. इस सफलता के बाद बक्सर जिले में खुशी की लहर है, और स्थानीय लोग इसे जिले के लिए गर्व का विषय मान रहे हैं.










Post a Comment

0 Comments