गुस्साए ग्रामीणों ने डुमरांव-बिक्रमगंज सड़क को जाम कर दिया और वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे. सूचना मिलते ही बासुदेवा ओपी के साथ नावानगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया.
बस से उतरते समय हुआ हादसा
पुलिस ने समझा-बुझाकर हटवाया जाम
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के बासुदेवा ओपी क्षेत्र के मुकुंदडेरा गांव के पास डुमरांव-बिक्रमगंज सड़क पर एक बस की चपेट में आने से दो वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और वरीय अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे. पुलिस के समझाने के बाद जाम हटाया गया, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
जानकारी के अनुसार, मुकुंदडेरा गांव के सुनील कुमार राय उर्फ सुनील राजभर का दो वर्षीय पुत्र अभिमन्यु कुमार अपनी मां और मामा के साथ चौसा स्थित ननिहाल से लौट रहा था. बक्सर से बस पकड़कर वे अपने गांव आ रहे थे. जब बस मुकुंदडेरा गांव के पास रुकी, तो महिला अपने बच्चों के साथ उतरने लगी. इसी दौरान बस अचानक चल पड़ी, जिससे मासूम बस के चपेट में आ गया. बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि, ग्रामीण उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने डुमरांव-बिक्रमगंज सड़क को जाम कर दिया और वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे. सूचना मिलते ही बासुदेवा ओपी के साथ नावानगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया.
पुलिस कर रही जांच
बासुदेवा ओपी प्रभारी मधुबाला भारती ने बताया कि बस की चपेट में आने से मासूम की मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
0 Comments