झपकी बनी हादसे की वजह : आरा-बक्सर फोरलेन पर मिनी ट्रक चालक गंभीर रूप से जख्मी

दुर्घटना नया भोजपुर सब्जी मंडी से एक किलोमीटर पूरब फ्लाईओवर के समीप हुई. हरदोई जिला निवासी चालक इद्रीश अपने वाहन में स्क्रैप का सामान लादकर दिल्ली जा रहा था. लेकिन बीते तीन दिनों से हाईवे पर भीषण जाम के कारण वह सो नहीं सका था. 










                                           


जाम के कारण नहीं सो सका चालक, खड़े ट्रक में मारी टक्कर

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से फोरलेन जाम की समस्या के समाधान की उठाई मांग

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले में आरा-बक्सर फोरलेन पर नया भोजपुर के पास बुधवार सुबह हुए सड़क हादसे में मिनी ट्रक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. दुर्घटना नया भोजपुर सब्जी मंडी से एक किलोमीटर पूरब फ्लाईओवर के समीप हुई. हरदोई जिला निवासी चालक इद्रीश अपने वाहन में स्क्रैप का सामान लादकर दिल्ली जा रहा था. लेकिन बीते तीन दिनों से हाईवे पर भीषण जाम के कारण वह सो नहीं सका था. इसी बीच बुधवार सुबह जाम में फंसे रहने के दौरान उसे झपकी आ गई और उसने सामने खड़े एक ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया.

सूचना मिलते ही नया भोजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को डायल 112 की सहायता से अनुमंडलीय अस्पताल भेजा. वहीं, दुर्घटनाग्रस्त वाहन को पुलिस ने अभिरक्षा में ले लिया है.

गौरतलब है कि आरा-बक्सर फोरलेन पर जाम की समस्या गंभीर होती जा रही है, जिसके चलते प्रतिदिन छोटे-बड़े सड़क हादसे हो रहे हैं. कहीं गलत लेन में चलने से वाहन आपस में टकरा जाते हैं, तो कहीं ट्रक चालक नींद की कमी के कारण दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस जाम की समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए ताकि ऐसे हादसों पर रोक लग सके.












Post a Comment

0 Comments