दुर्घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं ग्रामीणों ने आक्रोश में आकर फोरलेन जाम कर दिया. पहले से ही बालू लदे ट्रकों के कारण एक लेन बाधित था, जिससे दूसरे लेन के जाम होने से यातायात पूरी तरह ठप हो गया.
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjDXOAmEb0szllX2qq-kzbZMOJuSfs2jve5mNOg6SfaQvFKUt1pHjzUGllaFvPQEstivza6aCJqLn0H-pATtJ3C93RTCTOlfzMUtW9eO5ggsodiNVT8VpuBnhMS61niJnHbSLw_o4KX62Q4nCQcfe4t1MEV2IIUuZygdpK9O7GyZPrsucYjEH0tNjbKosbx/s16000/Screenshot_20250129_214254.jpg)
गलत लेन से आ रहे वाहन ने ली जान
स्थानीयों ने फोरलेन जाम कर अंडरपास की मांग उठाई
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर :जिले के आरा-बक्सर फोरलेन पर पुराना भोजपुर के अंबेडकर महानगर के पास बुधवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 75 वर्षीय वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने फोरलेन को जाम कर दिया. हालांकि, थानाध्यक्ष मनीष कुमार के समझाने के बाद एक घंटे बाद जाम हटाया गया और यातायात सामान्य हो सका.
जानकारी के अनुसार, पुराना भोजपुर निवासी मोहन यादव (75 वर्ष), पिता स्व. नगीना यादव, सुबह अपने डेरा पर जाने के लिए फोरलेन पार कर रहे थे. इसी दौरान गलत लेन से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
स्थानीयों का हंगामा, अंडरपास की मांग
दुर्घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं ग्रामीणों ने आक्रोश में आकर फोरलेन जाम कर दिया. पहले से ही बालू लदे ट्रकों के कारण एक लेन बाधित था, जिससे दूसरे लेन के जाम होने से यातायात पूरी तरह ठप हो गया. स्थानीय लोगों की मांग थी कि इस स्थान पर अंडरपास या ओवरब्रिज बनाया जाए, क्योंकि ग्रामीणों को फोरलेन पार कर खेतों और स्कूलों में जाना पड़ता है.
ग्रामीणों ने बताया कि करीब एक साल पहले भी इसी स्थान पर एक महिला की बालू लदे ट्रक से कुचलकर मौत हो गई थी. उस समय तत्कालीन एसडीएम कुमार पंकज और एनएचएआई के अधिकारियों ने अंडरपास या ओवरब्रिज बनाने का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.
0 Comments