शिवलिंग की ऊंचाई 3.5 फीट और वजन लगभग एक टन है. इस विशेष शिवलिंग की स्थापना से श्रद्धालुओं को भक्ति और आध्यात्मिकता का अद्भुत अनुभव प्राप्त होगा. इसके साथ ही गौमुखी अर्घ्या की स्थापना भी की जा रही है, जिसका वजन लगभग तीन टन है.
- भव्य महाकालेश्वर मंदिर में 3.5 फीट ऊंचा, एक टन वजनी शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा
- तीन टन वजनी गौमुखी अर्घ्या का भी हुआ है निर्माण
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्थित तुलसी धाम में महाशिवरात्रि 2025 के पावन अवसर पर महाकालेश्वर मंदिर महालय प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ का भव्य आयोजन किया जाएगा. यह दिव्य अनुष्ठान 21 फरवरी से 26 फरवरी तक चलेगा, जिसमें कलश शोभा यात्रा, संकीर्तन, यज्ञ, सत्संग प्रवचन एवं महाविग्रह लोकार्पण जैसी विधाएं संपन्न होंगी.
इस मंदिर में विशाल शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा की जा रही है, जो अपने आकार में अत्यंत भव्य होगा. इस शिवलिंग की ऊंचाई 3.5 फीट और वजन लगभग एक टन है. इस विशेष शिवलिंग की स्थापना से श्रद्धालुओं को भक्ति और आध्यात्मिकता का अद्भुत अनुभव प्राप्त होगा. इसके साथ ही गौमुखी अर्घ्या की स्थापना भी की जा रही है, जिसका वजन लगभग तीन टन है.
आयोजन का शुभारंभ 21 फरवरी को प्रातः 8:45 बजे कलश शोभा यात्रा के साथ होगा, जिसमें श्रद्धालु पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार भाग लेंगे. संध्या 6:15 बजे से रात्रि 9:15 बजे तक भजन-कीर्तन और संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा.
22 फरवरी को प्रातः 7:45 बजे अग्नि स्थापना के साथ प्रतिष्ठा महायज्ञ का शुभारंभ होगा. इसके पश्चात अपराह्न 1:45 बजे से संध्या 5:00 बजे तक सत्संग प्रवचन एवं संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आध्यात्मिक गुरु व विद्वान पुरोहित धर्म, जीवन और भक्ति से जुड़े उपदेश देंगे.
23 और 24 फरवरी को भी पूर्व निर्धारित धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे, जिसमें सत्संग, प्रवचन और संकीर्तन के माध्यम से श्रद्धालुओं को शिव महिमा से अवगत कराया जाएगा.
25 फरवरी को प्रातः 5:15 बजे से महारुद्राभिषेक एवं प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ होगा. संध्या 5:00 बजे पूर्णाहुति संपन्न होगी, जिसके साथ ही महायज्ञ का समापन होगा. इस दौरान श्रद्धालु विशेष पूजा-अर्चना कर भगवान महाकालेश्वर की कृपा प्राप्त करेंगे.
26 फरवरी को प्रातः 4:25 बजे महाकालेश्वर दिव्य महाविग्रह का लोकार्पण किया जाएगा. इस दिन आयोजन का औपचारिक समापन होगा, जिसके उपरांत प्रसाद वितरण एवं महारुद्र भंडारा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित करेंगे.
महायज्ञ समिति की ओर से श्रद्धालुओं को पूरे परिवार सहित इस पावन आयोजन में सम्मिलित होने का सादर आमंत्रण दिया गया है. आयोजकों ने भक्तों से अपील की है कि वे इस दिव्य अनुष्ठान में भाग लेकर अक्षय पुण्य लाभ अर्जित करें.
यह धार्मिक अनुष्ठान तुलसी स्थान (तुलसी धाम), ग्राम रघुनाथपुर, जिला बक्सर, बिहार में आयोजित होगा. श्रद्धालु पटना-दीन दयाल उपाध्याय रेलखंड के बक्सर या आरा जंक्शन पर उतरकर रघुनाथपुर पहुंच सकते हैं.
इस महायज्ञ का आयोजन महाकालेश्वर मंदिर महालय प्रतिष्ठा महायज्ञ प्रबंधन न्यास परिषद द्वारा किया जा रहा है.
0 Comments