महाकुंभ यात्रियों की कार और बोलेरो में टक्कर, एक की मौत, चार घायल

स्नान के बाद वे कार से छपरा लौट रहे थे. जब उनकी ऑल्टो कार चौसा गोला के पास पहुंची, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी. हादसे के बाद बोलेरो सवार सभी लोग मौके से फरार हो गए.










                                           


  • धीरेंद्र सिंह की मौके पर मौत, बोलेरो सवार फरार
  • प्रयागराज से लौटते वक्त चौसा गोला के पास हुआ हादसा

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर :  मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा गोला के पास मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए. हादसा उस वक्त हुआ जब प्रयागराज महाकुंभ स्नान से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार को सामने से आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, जबकि बोलेरो सवार लोग मौके से फरार हो गए.

सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना पुलिस और डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां से गंभीर रूप से घायल दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

प्रयागराज से लौट रहे थे श्रद्धालु

जानकारी के अनुसार, छपरा निवासी धीरेंद्र सिंह (54), उनकी पत्नी नीतू देवी, अशोक सिंह (51), रविंद्र नाथ पांडेय (55) और उनकी पत्नी उषा देवी प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने गए थे. स्नान के बाद वे कार से छपरा लौट रहे थे. जब उनकी ऑल्टो कार चौसा गोला के पास पहुंची, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी. हादसे के बाद बोलेरो सवार सभी लोग मौके से फरार हो गए.

धीरेंद्र सिंह की मौत, दो की हालत गंभीर

इस दुर्घटना में धीरेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अशोक सिंह और रविंद्र नाथ पांडेय की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद बक्सर सदर अस्पताल रेफर किया गया. वहीं, नीतू देवी और उषा देवी को मामूली चोटें आईं. हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. उनकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है.

पुलिस कर रही जांच

मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया गया है. बोलेरो के नंबर के आधार पर उसके सवारों की पहचान की जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.











Post a Comment

0 Comments