वीडियो : मंझरिया में 'मां भगवती का न्यायालय' पंडाल, भाजपा नेता अमित पांडेय ने की पूजा

पंडाल में न्यायालय का दृश्य दिखाया गया है. पंडाल के प्रवेश द्वार पर बड़े अक्षरों में 'नो मर्सी टू रेपिस्ट' लिखा गया है. अंदर दो कटघरे बनाए गए हैं—एक में 'पीड़ित नर्स' की प्रतिमा स्थापित की गई है, जबकि दूसरे में दो बलात्कारियों की मूर्तियां खड़ी की गई हैं.  न्याय प्रक्रिया को दर्शाने के लिए दो वकीलों की प्रतिमाएं भी मौजूद हैं.











                                           

बंगाल रेप केस पर आधारित पंडाल बना चर्चा का केंद्र
न्यायाधीश के रूप में विराजीं मां सरस्वती

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सदर प्रखंड के मंझरिया गांव में इस बार सरस्वती पूजा का नजारा कुछ अलग ही दिखा. भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता अमित पांडेय ने यहां पहुंचकर बीडी क्लब सरस्वती पूजा समिति द्वारा बनाए गए अनोखे पंडाल का दर्शन किया और इसकी भव्य सजावट को सराहा. इस खास पंडाल को 'मां भगवती का न्यायालय' थीम पर तैयार किया गया, जिसमें न्याय की देवी के रूप में मां सरस्वती को प्रतिष्ठित किया गया है. अमित पांडेय ने आयोजन समिति की इस अनूठी पहल की प्रशंसा करते हुए समिति को प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित भी किया.

बंगाल रेप केस का दृश्य पंडाल में जीवंत

इस बार बीडी क्लब ने पंडाल को सामाजिक संदेश देने का माध्यम बनाया है. कोलकाता आर जी कर अस्पताल में हुई रेप की घटना पर आधारित इस पंडाल में न्यायालय का दृश्य दिखाया गया है. पंडाल के प्रवेश द्वार पर बड़े अक्षरों में 'नो मर्सी टू रेपिस्ट' लिखा गया है. अंदर दो कटघरे बनाए गए हैं—एक में 'पीड़ित नर्स' की प्रतिमा स्थापित की गई है, जबकि दूसरे में दो बलात्कारियों की मूर्तियां खड़ी की गई हैं.  न्याय प्रक्रिया को दर्शाने के लिए दो वकीलों की प्रतिमाएं भी मौजूद हैं.

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की तस्वीरें भी आकर्षण का केंद्र :

पंडाल में महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी, भगत सिंह के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें भी लगाई गई हैं, जिससे इस आयोजन को एक राजनीतिक पहचान भी मिल रही है. आयोजन समिति के सदस्य और पावरलिफ्टर चंदन सिंह ने बताया कि इस पंडाल का उद्देश्य समाज में जागरूकता फैलाना और बलात्कारियों को कठोर दंड दिलाने की मांग करना है.

समिति को सम्मान और प्रोत्साहन : 

भाजपा नेता अमित पांडेय ने आयोजन समिति के अध्यक्ष ऋषभ सिंह, सचिव कुणाल सिंह, कोषाध्यक्ष गौरव सिंह, उप कोषाध्यक्ष राजा सिंह और अन्य सदस्यों को बधाई दी. उन्होंने इस अनोखे प्रयास को सराहते हुए कहा कि समाज में बदलाव लाने के लिए इस तरह के संदेशात्मक आयोजन बेहद जरूरी हैं.

इस भव्य पंडाल को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं. लोगों का मानना है कि धार्मिक आयोजनों के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाने की यह पहल अनुकरणीय है.

वीडियो : 













Post a Comment

0 Comments