चौसा के प्राचीन सनातनी गौरव को पुनः स्थापित करने एवं महर्षि चवन ऋषि तथा महादेव घाट के धार्मिक महत्व को देश भर में प्रस्तुत करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास होगा. इस समारोह के जरिए, वह चाहते हैं कि इस क्षेत्र के धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को नई पहचान मिले.
बैठक करते विश्वामित्र सेना के पदाधिकारी व कार्यकर्ता |
- बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय, 16 फरवरी को होगा आयोजन
- चौसा के महादेव घाट पर सनातन गौरव की पुनर्स्थापना का उद्देश्य
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : आगामी 16 फरवरी को चौसा के महादेव घाट पर आयोजित होने वाले सनातन सम्मान समारोह को लेकर मंगलवार को चौसा के प्राचीन शिव मंदिर में कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर अशोक उपाध्याय ने की. इस दौरान कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई और कार्यक्रम की सफलता के लिए विभिन्न पहलुओं पर विचार किया गया.
बैठक में अशोक उपाध्याय ने बताया कि राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे के आह्वान पर यह कार्यक्रम चौसा के प्राचीन सनातनी गौरव को पुनः स्थापित करने एवं महर्षि चवन ऋषि तथा महादेव घाट के धार्मिक महत्व को देश भर में प्रस्तुत करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास होगा. इस समारोह के जरिए, वह चाहते हैं कि इस क्षेत्र के धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को नई पहचान मिले.
बैठक में शामिल कार्यकारिणी सदस्यों में चौसा उप प्रमुख मोहित बाबा, वीरेंद्र कश्यप, भारत पांडे, धनजी तिवारी, जितेश उपाध्याय, आकाश कुमार पांडे, श्री भगवान सिंह, और राहुल कुमार राय ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने विचार साझा किए. सभी सदस्यों ने कार्यक्रम की तैयारियों में पूरी सहभागिता दिखाते हुए विभिन्न जिम्मेदारियां तय कीं.
समारोह के आयोजन के बाद, यह उम्मीद जताई जा रही है कि चौसा के धार्मिक महत्व को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी, साथ ही महादेव घाट के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था में भी वृद्धि होगी.
0 Comments