विश्व कैंसर दिवस पर साबित खिदमत अस्पताल में जकगरूकता शिविर आयोजित

बताया कि भारत में ओरल कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इससे बचाव के लिए नियमित व्यायाम करना, समय पर भोजन लेना और हरी सब्जियों का सेवन करना जरूरी है. 











                                           

- कैंसर रोकथाम को लेकर रखे गए विशेष विचार 
- महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव की दी गई जानकारी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर साबित खिदमत अस्पताल में जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई. इस अभियान में सैकड़ों मरीजों के साथ डॉ. दिलशाद आलम, डॉ. खालिद और अन्य कर्मियों ने भाग लिया. इस दौरान कैंसर की रोकथाम पर विशेष विचार प्रस्तुत किए गए. अभियान के तहत लगभग 10 महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु वैक्सीनेशन दी गई और अन्य स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी प्रदान की गई.

डॉ. दिलशाद आलम ने बताया कि भारत में ओरल कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इससे बचाव के लिए नियमित व्यायाम करना, समय पर भोजन लेना और हरी सब्जियों का सेवन करना जरूरी है. वहीं, डॉ. खालिद ने कहा कि ओरल कैंसर से होने वाली मौतों की संख्या बढ़ रही है, जिसे रोकने के लिए तंबाकू और सिगरेट से दूरी बनानी होगी. साथ ही, बेहतर हाइजीन का पालन करना भी आवश्यक है.

इस मौके पर नजमा, फुलवंती, नासिर, हामिद, विष्णु कांत, बदामी, एजाज़ कुरैशी, यासमिन, गीता देवी, सैदन निशा, धर्मेंद्र, शर्मिला, रामाशंकर, भारती, देब ठाकुर, नसीमा खातून, नसीम सहित अनेक लोग उपस्थित थे.











Post a Comment

0 Comments