'लोकतंत्र के कबीर भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर' पुस्तक का लोकार्पण 16 फरवरी को

कर्पूरी ठाकुर के जीवन, उनके संघर्ष और समाज में उनके योगदान को विस्तार से बताया गया है. पुस्तक विमोचन के साथ एक परिचर्चा भी होगी, जिसमें उनके विचारों और लोकतंत्र में उनकी भूमिका पर चर्चा की जाएगी. 










                                           


- पटना में होगा विमोचन समारोह
- राजनीतिक शोध संस्थान में होगी विशेष परिचर्चा

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान, पटना द्वारा प्रकाशित पुस्तक "लोकतंत्र के कबीर 'भारत रत्न' जननायक कर्पूरी ठाकुर" का लोकार्पण-सह-परिचर्चा 16 फरवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा. यह कार्यक्रम अपराह्न 2:30 बजे से संस्थान के 10, सरदार पटेल मार्ग, पटना-800 001 स्थित सभागार में होगा.

इस पुस्तक में कर्पूरी ठाकुर के जीवन, उनके संघर्ष और समाज में उनके योगदान को विस्तार से बताया गया है. पुस्तक विमोचन के साथ एक परिचर्चा भी होगी, जिसमें उनके विचारों और लोकतंत्र में उनकी भूमिका पर चर्चा की जाएगी. कार्यक्रम में कई प्रबुद्धजन, राजनीतिक विशेषज्ञ, समाजसेवी और शिक्षाविद् उपस्थित रहेंगे.

प्रबुद्धजनों की रहेगी उपस्थिति : 

इस विशेष अवसर पर विभिन्न राजनीतिक हस्तियां और विषय-विशेषज्ञ अपने विचार साझा करेंगे. आयोजन से जुड़े तथा बक्सर जिले के कुसुरपा गांव निवासी नरेन्द्र पाठक ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य कर्पूरी ठाकुर के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाना है.

उन्होंने आम जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होकर इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा बनें. संपर्क के लिए उनका मोबाइल नंबर 9472903392 उपलब्ध है.











Post a Comment

0 Comments