संत रविदास की शिक्षाओं को आत्मसात करने का संकल्प लेते हैं. उन्होंने कहा कि संत रविदास ने समाज को एकजुट करने और जाति-पाति से ऊपर उठकर समानता की राह दिखाने का कार्य किया.
- प्रधानमंत्री को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने पर आभार
- मॉडल थाना के समीप हुआ आयोजन
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : मॉडल थाना के समीप संत रविदास जयंती के अवसर पर श्रद्धापूर्वक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान संत रविदास की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई और उनके जीवन चरित्र पर विस्तृत चर्चा हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मनोज केशरी ने कहा कि संत गुरु रविदास का जीवन एक प्रेरणा है, जिसे अपनाकर हम सही मार्ग पर चल सकते हैं.
मनोज केसरी ने बताया कि वर्ष 2018 से नियमित रूप से इस स्थल पर संत शिरोमणि रविदास की जयंती का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में बक्सर के आम नागरिक श्रद्धा भाव से भाग लेते हैं और संत रविदास की शिक्षाओं को आत्मसात करने का संकल्प लेते हैं. उन्होंने कहा कि संत रविदास ने समाज को एकजुट करने और जाति-पाति से ऊपर उठकर समानता की राह दिखाने का कार्य किया.
इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने गुरु रविदास के बताए मार्ग पर चलने की अपील की. साथ ही, संत रविदास जयंती को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया गया. कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन कर संत रविदास को श्रद्धांजलि दी.
0 Comments