स्थानीय लोगों ने शव देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.
- सुबह घाट किनारे मिला शव, इलाके में फैली सनसनी
- सोशल मीडिया पर तस्वीर डालकर पुलिस ने मांगी जानकारी
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : के रामरेखा घाट पर बुधवार सुबह एक अज्ञात शव बरामद हुआ. स्थानीय लोगों ने शव देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.
नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने शव की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए आम जनता से पहचान में मदद की अपील की है. उन्होंने कहा कि यदि किसी को इस व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी हो तो वे नगर थाना, बक्सर से संपर्क करें. इसके लिए मोबाइल नंबर 9431822335 जारी किया गया है.
फिलहाल पुलिस आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ कर रही है और लापता व्यक्तियों की जानकारी जुटा रही है. शव मिलने से इलाके में सनसनी का माहौल है. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा.
नगर थाना पुलिस ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि यदि किसी के परिवार या जान-पहचान का कोई व्यक्ति लापता हो तो वे तुरंत पुलिस से संपर्क करें, ताकि शव की पहचान कर परिजनों को सूचित किया जा सके.
0 Comments