निरीक्षण में दाखिल-खारिज, क्षतिग्रस्त जमाबंदी, लगान अद्यतीकरण, लगान वसूली कैंप और 'अभियान बसेरा 2' की समीक्षा की गई. लगान वसूली की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई, जिसके चलते बड़े बकायेदारों को नोटिस जारी करने का आदेश दिया गया.
समयपालन और पारदर्शिता पर जोर
लगान वसूली में तेजी लाने के आदेश
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : के अपर समाहर्त्ता कुमारी अनुपम सिंह ने 11 फरवरी 2025 को केसठ अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कार्यालय की कार्य संस्कृति को सुधारने, प्राथमिक कार्यों की समीक्षा करने और राजस्व कार्यों को प्रभावी रूप से संचालित करने पर विशेष जोर दिया गया.
निरीक्षण के दौरान अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी कर्मियों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करें और लॉगबुक का नियमित संधारण किया जाए. कार्यालय कार्यों की निगरानी के लिए प्रधान लिपिक को सप्ताह में एक बार कर्मियों के कार्य निष्पादन की समीक्षा करने तथा अंचल अधिकारी को इसकी सूचना देने का निर्देश दिया गया. यदि कोई कर्मी लापरवाही बरतता है, तो उसके विरुद्ध कार्रवाई हेतु अपर समाहर्त्ता को सूचित किया जाए.
राजस्व कार्यों की समीक्षा और सुधार के निर्देश
निरीक्षण में दाखिल-खारिज, क्षतिग्रस्त जमाबंदी, लगान अद्यतीकरण, लगान वसूली कैंप और 'अभियान बसेरा 2' की समीक्षा की गई. लगान वसूली की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई, जिसके चलते बड़े बकायेदारों को नोटिस जारी करने का आदेश दिया गया. साथ ही, आम रैयतों को वसुधा केंद्र (CSC) के माध्यम से ऑनलाइन सेवाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया गया.
आवेदनों की समस्या एवं समाधान
निरीक्षण के दौरान कई नागरिकों ने अपनी समस्याएं रखीं. अधिकांश लोग परिमार्जन प्लस पर गलत आवेदन करने या सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड न करने की वजह से परेशान थे. इसे देखते हुए अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि एक सप्ताह के भीतर अंचल कार्यालय में CSC संचालकों का कैंप आयोजित किया जाए, जहां नागरिकों के आवेदन सही ढंग से भरे जा सकें और लगान वसूली में सुधार हो.
जनता दरबार का आयोजन
जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए अंचल अधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक सभी राजस्व कर्मचारियों की उपस्थिति में जनता दरबार का आयोजन किया जाए. इससे आम नागरिकों की समस्याओं का समय पर समाधान हो सकेगा.
0 Comments