राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में बक्सर के शिवम मिश्रा का चयन

खेल प्रेमियों ने शिवम मिश्रा को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. संघ के सदस्यों ने कहा कि शिवम मिश्रा की यह उपलब्धि जिले के अन्य खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहित करेगी और आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी.


 










                                           


  • बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे शिवम मिश्रा
  • बक्सर जिले में हर्ष, खेल प्रेमियों ने दी बधाई

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: 71वीं सीनियर राष्ट्रीय पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 20 फरवरी से 23 फरवरी 2025 तक उड़ीसा में किया गया. इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार राज्य कबड्डी टीम के प्रतिनिधित्व के लिए बक्सर जिला कबड्डी संघ के प्रतिभाशाली खिलाड़ी शिवम मिश्रा का चयन हुआ. वे बक्सर जिले के बडका गांव, मानसिंह पट्टी, बजरिया टोल के निवासी हैं और उनके पिता का नाम बिरेन्द्र कुमार मिश्रा है.

शिवम मिश्रा के इस चयन से बक्सर जिले में खुशी की लहर है. बक्सर जिला कबड्डी संघ के पदाधिकारियों, सदस्यों और खेल प्रेमियों ने शिवम मिश्रा को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. संघ के सदस्यों ने कहा कि शिवम मिश्रा की यह उपलब्धि जिले के अन्य खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहित करेगी और आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी.

शिवम मिश्रा ने अपने चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनकी मेहनत और गुरुजनों के आशीर्वाद का परिणाम है. उन्होंने बताया कि कबड्डी के प्रति उनका रुझान बचपन से रहा है और वे लगातार कठिन परिश्रम कर इस मुकाम तक पहुंचे हैं. शिवम ने अपने कोच और परिवार को अपनी सफलता का श्रेय देते हुए कहा कि आगे भी वे इसी तरह अपने खेल में सुधार कर जिले और राज्य का नाम रोशन करेंगे.

बक्सर जिले के खेल प्रेमियों ने भी इस अवसर पर हर्ष जताया और कहा कि शिवम मिश्रा जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की उपलब्धि जिले के लिए गौरव की बात है. उनके चयन से जिले के अन्य युवा खिलाड़ियों को भी राष्ट्रीय स्तर पर खेलने की प्रेरणा मिलेगी.












Post a Comment

0 Comments