आश्वासन पर छात्रों का अनशन खत्म, मांगें पूरी नहीं होने पर मुख्यमंत्री की यात्रा में विरोध की चेतावनी

छात्रों ने स्पष्ट किया कि यदि उनकी मांगों को 10 फरवरी 2025 तक पूरा नहीं किया गया, तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बक्सर यात्रा के दौरान वे काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. 

कल्याण पदाधिकारी से वार्ता करते अनिल कुमार

 










                                           


  • - जिला कल्याण पदाधिकारी के आश्वासन पर खत्म हुआ अनशन
  • - आजाद समाज पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर नगर के स्टेशन रोड स्थित कल्याण छात्रावास में अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों ने बुधवार को अनशन समाप्त कर दिया. जिला कल्याण पदाधिकारी अरविंद कुमार के आश्वासन के बाद यह निर्णय लिया गया. इस दौरान आजाद समाज पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव अनिल राम, जिला अध्यक्ष सुरेश राम और छात्रावास अधीक्षक राजेश सिंह भी मौजूद रहे.

छात्रों की प्रमुख मांगों में अंबेडकर कल्याण छात्रावास कोइरपुरवा, बक्सर को फिर से 50 छात्रों के लिए पूर्व की भांति चालू करना, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्रों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रत्येक प्रखंड में अंबेडकर कल्याण छात्रावास स्थापित करना, पांडेय पट्टी स्थित एफसीआई गोदाम के पास बालिका छात्रावास का निर्माण जल्द पूरा करना और सभी छात्रावासों में सरकारी नियमावली के अनुसार सुविधाएं उपलब्ध कराना शामिल है.

हालांकि, छात्रों ने स्पष्ट किया कि यदि उनकी मांगों को 10 फरवरी 2025 तक पूरा नहीं किया गया, तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बक्सर यात्रा के दौरान वे काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेश राम ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर यह चेतावनी दी है कि अगर जल्द समाधान नहीं निकला, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.












Post a Comment

0 Comments