वीडियो : प्रगति यात्रा केवल चेहरा चमकाने की यात्रा : महेंद्र विद्यार्थी

उन्होंने कहा कि प्रगति यात्रा के नाम पर 250 करोड़ रुपये का बजट पास कराया गया है, जबकि यह सिर्फ चेहरा चमकाने की योजना है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि "फेयर एंड लवली" लगाकर घूमने से बिहार में विकास नहीं होगा. 











                                           


  • बक्सर जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में महेंद्र विद्यार्थी का संबोधन
  • नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा- प्रगति यात्रा केवल चेहरा चमकाने की योजना

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद विद्यार्थी ने कहा कि राजद की विचारधारा और लालू प्रसाद एवं तेजस्वी यादव की कल्याणकारी नीति को हर पंचायत तक पहुंचाना है. वे बक्सर जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करने का आह्वान किया. उन्होंने प्रगति यात्रा को मुख्यमंत्री की चेहरा चमकाने की योजना बताया.

महेंद्र विद्यार्थी ने कहा कि पार्टी की जिम्मेदारी निभाने के लिए वे राज्य के हर जिले में जाते हैं और कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हैं. उन्होंने तेजस्वी यादव को बिहार का सबसे लोकप्रिय नेता बताते हुए कहा कि पिछली विधानसभा चुनाव में जनता ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाने के लिए समर्थन दिया था, लेकिन नीतीश कुमार और चुनाव आयोग की मिलीभगत से राजद के वोट बर्बाद कर दिए गए.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रगति यात्रा के नाम पर 250 करोड़ रुपये का बजट पास कराया गया है, जबकि यह सिर्फ चेहरा चमकाने की योजना है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि "फेयर एंड लवली" लगाकर घूमने से बिहार में विकास नहीं होगा. महेंद्र विद्यार्थी ने मुख्यमंत्री के हालिया बयान पर भी निशाना साधा, जिसमें उन्होंने महिलाओं के पहनावे को लेकर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं और उन्हें इलाज की जरूरत है.

कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायती राज प्रकोष्ठ के कार्यकारिणी अध्यक्ष श्रीरंग सिंह ने की. इस मौके पर राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह, महासचिव धनपत चौधरी, राजपुर के मुखिया अनिल सिंह, राजेंद्र सिंह, प्रवक्ता आनंद रंजना, राजा खां, उमेश कुमार यादव, निर्मल कुशवाहा, निशानी यादव, संतोष भारती, राजू यादव, पूजा कुमारी, प्रतिभा यादव, सुमित राय, संजय यादव, अजमेर, जंगली यादव सहित कई अन्य नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे.

वीडियो : 













Post a Comment

0 Comments