प्रशस्ति पत्र, अंग वस्त्र और पुरस्कार राशि प्रदान कर उनके योगदान को सराहा. यह सम्मान उन अधिकारियों और बीएलओ को दिया गया, जिन्होंने मतदाता सूची सुधार और चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
- लोकसभा चुनाव 2024 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मियों का सम्मान
- अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने किया सम्मान
- कहा उनको मिला इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवार्ड सभी की मेहनत का प्रतिफल
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : लोकसभा चुनाव 2024 के सफल संचालन में योगदान देने वाले अधिकारियों और कर्मियों को बुधवार को अनुमंडल कार्यालय में सम्मानित किया गया. अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने प्रशस्ति पत्र, अंग वस्त्र और पुरस्कार राशि प्रदान कर उनके योगदान को सराहा. यह सम्मान उन अधिकारियों और बीएलओ को दिया गया, जिन्होंने मतदाता सूची सुधार और चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
सम्मान के लिए इन लोगों का किया चयन :
इस अवसर पर पांच सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को सम्मान के लिए चयनित किया गया था, जिनमें बक्सर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष गुप्ता, अवर निर्वाचन पदाधिकारी दीपांकर कुमार, चौसा के प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार, सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु शरण पांडेय और सदर अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य शामिल रहे. इसी तरह, मतदाता सूची में लिंगानुपात सुधार में उल्लेखनीय योगदान देने वाले पांच बीएलओ को भी सम्मानित किया जाना था जिनमें शिक्षक आलोक कुमार, कौशल कुमार, सरफराज अहमद, शिक्षक के अतिरिक्त आंगनबाड़ी सेविका छाया देवी तथा संगीता देवी के अतिरिक्त, अनुमंडल कार्यालय के दो कार्यालय कर्मी अशोक कुमार चौबे और अविनाश कुमार का भी उनके बेहतर कार्य के लिए सम्मान हेतु चयन किया गया था.
अनुपस्थित होने के कारण ये नहीं पा सके सम्मान :
कार्यक्रम में कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष गुप्ता, अवर निर्वाचन पदाधिकारी दीपांकर कुमार, बीएलओ आलोक कुमार और कौशल कुमार अनुपस्थित रहे, जिसके कारण वे इस अवसर पर सम्मान प्राप्त नहीं कर सके. उपस्थित सभी को प्रशस्ति पत्र, अंग वस्त्र और पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया.
एसडीएम को 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर किया गया था सम्मानित :
गौरतलब है कि धीरेंद्र कुमार मिश्रा को 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस (25 जनवरी 2025) के अवसर पर राज्य स्तरीय बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया था. अपनी इस उपलब्धि का श्रेय उन्होंने अपने सहकर्मियों, बीएलओ और अधिकारियों को दिया. इसके मद्देनजर उन्होंने पुरस्कार में प्राप्त राशि को अपने अधीनस्थ सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों और बीएलओ के बीच वितरित करने का निर्णय लिया.
सम्मानित अधिकारियों और बीएलओ को लोकसभा चुनाव 2024 के सफल संचालन एवं विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 में उत्कृष्ट योगदान के लिए यह पुरस्कार दिया गया. अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी सम्मानित कर्मियों को भविष्य में भी इसी तरह समर्पित भाव से कार्य करने की प्रेरणा दी.
वीडियो :
0 Comments