चिकित्सकों की टीम ने बच्चों की आंखों की जांच की और उन्हें उचित परामर्श दिया. जांच में खासकर उन बच्चों की आंखों पर बुरा असर देखा गया जो अधिक समय मोबाइल का उपयोग कर रहे हैं.
बच्चों में बढ़ रही आंखों की समस्या पर चिकित्सकों की चिंता
अभिभावकों को मोबाइल उपयोग पर सख्ती बरतने की सलाह
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : शहर के बाईपास रोड स्थित बिहार सेंट्रल स्कूल परिसर में दिव्य भारत ट्रस्ट द्वारा आयोजित तीन दिवसीय नेत्र जांच शिविर का समापन हो गया. इस शिविर में नेत्र ज्योति केंद्र के प्रभारी की देखरेख में चिकित्सकों की टीम ने बच्चों की आंखों की जांच की और उन्हें उचित परामर्श दिया. जांच में खासकर उन बच्चों की आंखों पर बुरा असर देखा गया जो अधिक समय मोबाइल का उपयोग कर रहे हैं. चिकित्सकों ने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों की डिजिटल स्क्रीन के प्रति लत को रोकें ताकि उनकी दृष्टि सुरक्षित रह सके.
विद्यालय सचिव सरोज सिंह ने इस अवसर पर कहा कि आंखें प्रकृति का सबसे अद्भुत उपहार हैं, और इन्हें सुरक्षित रखना सभी की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बच्चों के बीच मोबाइल का अत्यधिक उपयोग उनकी आंखों के स्वास्थ्य और पढ़ाई दोनों को प्रभावित कर रहा है. अभिभावकों को चाहिए कि वे बच्चों की इस आदत पर नियंत्रण रखें और चिकित्सकीय परामर्श का पालन करें ताकि उनकी दृष्टि सुरक्षित रह सके.
इस जांच शिविर में नर्सरी से दसवीं कक्षा तक के छात्रों की आंखों की नियमित जांच की गई. जांच के दौरान 45 ऐसे बच्चे मिले जिन्हें गंभीर नेत्र समस्याएं हैं. इस पर स्कूल प्रबंधन ने उनके अभिभावकों से संपर्क कर उन्हें आवश्यक चिकित्सा पर ध्यान देने की सलाह दी.
समापन के दौरान विद्यालय सचिव सरोज सिंह ने नेत्र जांच दल, चिकित्सकों और दिव्य भारत ट्रस्ट के पदाधिकारियों का आभार जताते हुए इस प्रकार के शिविरों के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया.
0 Comments