बताया कि परीक्षार्थियों के अभिभावक दोपहिया वाहन का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन यात्रा के दौरान एडमिट कार्ड साथ रखना अनिवार्य होगा. केंद्र पर परीक्षार्थी को छोड़ने के बाद लौटते समय अभिभावकों को एडमिट कार्ड की छायाप्रति साथ रखनी होगी, अन्यथा उन्हें असुविधा हो सकती है.
![]() |
समाहरणालय रोड से गुजरेंगे मुख्यमंत्री |
- परीक्षार्थियों के दो पहिया वाहनों को मिलेगी छूट, अभिभावकों को रखना होगा एडमिट कार्ड
- 15 फरवरी को कई मार्गों पर रहेगा आंशिक प्रतिबंध, भारी वाहनों की एंट्री बंद
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को बक्सर आ रहे हैं वहीं शनिवार 15 फरवरी से ही सीबीएसई बोर्ड परीक्षा शुरू हो रही है, जिसमें विद्यार्थियों को हर हाल में सुबह 10:00 बजे तक परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा और परीक्षा समाप्त होने के बाद दोपहर 1:30 बजे केंद्र से निकलना होगा. इसी दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बक्सर दौरे को लेकर यातायात प्रतिबंध लागू किए गए हैं. प्रशासन ने परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उनके वाहनों को छूट देने का निर्णय लिया है. अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि परीक्षार्थियों के अभिभावक दोपहिया वाहन का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन यात्रा के दौरान एडमिट कार्ड साथ रखना अनिवार्य होगा. केंद्र पर परीक्षार्थी को छोड़ने के बाद लौटते समय अभिभावकों को एडमिट कार्ड की छायाप्रति साथ रखनी होगी, अन्यथा उन्हें असुविधा हो सकती है.
यातायात प्रतिबंध और वैकल्पिक मार्ग
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर 15 फरवरी को सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक शहर के कई मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा. साथ ही, 14 फरवरी की शाम 6:00 बजे से 15 फरवरी की रात 10:00 बजे तक भारी वाहनों की एंट्री पूरी तरह बंद रहेगी. यातायात नियंत्रण के लिए जिन मार्गों पर प्रतिबंध रहेगा, वे इस प्रकार हैं—
- गोलंबर-सिंडीगेट-बस स्टैंड-पुलिस चौकी-रामरेखा घाट.
- ज्योति चौक-अंबेडकर चौक-समाहरणालय.
- समाहरणालय-अंबेडकर चौक-DAV मोड़-ITI मोड़.
वहीं, चारपहिया वाहन, ई-रिक्शा और ऑटो के लिए निम्नलिखित वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं—
1. गोलंबर-ITI मोड़-सिंडीगेट-बाइपास-बस स्टैंड-ज्योति चौक-मठिया मोड़-दानी कुटिया.
2. गोलंबर-सिंडीगेट-अंबेडकर चौक-रेलवे बाइपास-बस स्टैंड-ज्योति चौक-स्टेशन-ईंटाकी गुमटी.
3. सिंडीगेट-यमुना चौक-ठठेरी बाजार-पुलिस चौकी.
4. ज्योति चौक-ITI मोड़-नाथ बाबा-नहर के रास्ते-ज्योति चौक.
5. पुलिस चौकी-PP रोड-मुनिम चौक-यमुना चौक-बाजार-पुलिस चौकी-ठठेरी.
जरूरी निर्देश
- एम्बुलेंस और अति आवश्यक सेवाओं के वाहनों को छूट मिलेगी.
- रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों को रेलवे टिकट साथ रखना अनिवार्य होगा.
- आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक रूप से चारपहिया वाहन का प्रयोग न करें.
बक्सर पुलिस ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और परीक्षार्थियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए प्रशासन को सहयोग दें.
0 Comments