दर्दनाक हादसा : गाड़ी रिवर्स करते वक्त कुचली बच्ची, दो भाई घायल

गाड़ी रिवर्स करते हुए नियंत्रण खो बैठी और नहर की तरफ लुढ़क गई. कार ने चेंगनी को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. दोनों छोटे भाई घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया.
मृतका के स्वजनों को समझाती प्रशिक्षु डीएसपी










                                           


- गाड़ी नहर की तरफ लुढ़की, चालक वाहन लेकर फरार
- स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम, पुलिस ने स्थिति नियंत्रित की

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : सिंडिकेट नहर के किनारे शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ. नेहरू नगर स्थित दिव्यलोक अस्पताल के पास एक गाड़ी रिवर्स करते वक्त अनियंत्रित हो गई और नहर की तरफ लुढ़क गई. इस हादसे में 12 वर्षीय चेंगनी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो छोटे भाई शिव कुमार और महादेव कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया.

कैसे हुआ हादसा?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चेंगनी कुमारी अपने दो छोटे भाइयों के साथ सुबह नहर किनारे शौच के लिए गई थी. इसी दौरान एक गाड़ी रिवर्स करते हुए नियंत्रण खो बैठी और नहर की तरफ लुढ़क गई. कार ने चेंगनी को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. दोनों छोटे भाई घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया.

मृतका के पिता कन्हैया बंसफोर परिवार के साथ अस्पताल के पास ही रहते हैं. बेटी की असमय मौत से परिवार में शोक का माहौल है.

घटना के बाद आक्रोश, सड़क जाम

घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. उन्होंने सिंडिकेट क्षेत्र की सड़क को जाम कर दिया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. करीब 1 घंटे तक सड़क जाम रही, जिससे यातायात प्रभावित हुआ.

पुलिस ने स्थिति नियंत्रित की

सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार और प्रशिक्षु डीएसपी अनीशा राणा मौके पर पहुंचे. उन्होंने स्थानीय लोगों से बात कर जाम को समाप्त कराया और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने कार चालक की पहचान करने के लिए जांच शुरू कर दी है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि चालक की पहचान की जा सके.












Post a Comment

0 Comments