स्वजन उसकी लगातार तलाश कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को देने के साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी युवक की तलाश शुरू कर दी है.
वाराणसी से पंजाब मेल पकड़कर निकला, फिर हुआ गायब
पुलिस और सोशल मीडिया के जरिए हो रही तलाश
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: जिले के सिकरौल थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर गांव निवासी एक युवक वाराणसी से बक्सर आते समय लापता हो गया है. स्वजन उसकी लगातार तलाश कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को देने के साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी युवक की तलाश शुरू कर दी है.
काशी रेलवे स्टेशन से पंजाब मेल पकड़ी, फिर कोई खबर नहीं
लुधियाना, पंजाब में प्राइवेट नौकरी करने वाले शिवजी उपाध्याय ने जानकारी दी कि उनका छोटा पुत्र शिवम उपाध्याय वाराणसी में पढ़ाई करता है. 28 जनवरी को शिवम का बड़ा भाई विशाल कुमार उपाध्याय लुधियाना से वाराणसी पहुंचा था. दोनों भाई वहां मिले और फिर विशाल ने गांव बैकुंठपुर के लिए काशी रेलवे स्टेशन से पंजाब मेल पकड़ ली. रास्ते में उसने किसी यात्री का मोबाइल लेकर घर सूचना दी कि वह बक्सर रेलवे स्टेशन पर उतरकर गांव जाएगा. लेकिन इसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं चला. विशाल के पास खुद का मोबाइल नहीं था, जिससे उससे संपर्क संभव नहीं हो पा रहा है.
सूचना देने की अपील
स्वजन ने युवक की खोजबीन के लिए पुलिस से मदद मांगी है और लोगों से भी अपील की है कि यदि कोई जानकारी मिले तो तुरंत सूचित करें. किसी को भी विशाल उपाध्याय के बारे में कोई सूचना मिले तो वह मोबाइल नंबर 9478070460 या 9464734460 पर संपर्क कर सकता है.
वीडियो :
0 Comments