ट्रेन से गिरकर युवक गंभीर रूप से घायल हुआ कुंभ स्नान को जा रहा युवक, पटना रेफर

चिकित्सकों ने बताया कि उसका दायां पैर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. हालत गंभीर होने के कारण उसे पटना रेफर कर दिया गया. एंबुलेंस चालक कृष्णदत्त मिश्र ने बताया कि युवक का पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.











                                           

  • ट्रेन से गिरने के बाद मची अफरा-तफरी
  • यात्रियों ने चेनपुलिंग कर रोकी ट्रेन, परिजन रहे बेखबर

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : दानापुर-डीडीयू रेलखंड पर मंगलवार सुबह चौसा स्टेशन के पास एक 18 वर्षीय युवक चलती ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद ट्रेन में यात्रा कर रहे उसके परिजनों ने चेनपुलिंग कर ट्रेन को रोका और उतर गए. स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस बुलाई गई, जिससे युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया.

इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब नौ बजे हुआ. घायल युवक की पहचान असम के नलबाड़ी जिले के निवासी अनिल ब्रो के पुत्र फोनमोनी के रूप में हुई है. वह अपने चचेरे भाई और एक दोस्त के साथ प्रयागराज में कुंभ स्नान के लिए जा रहा था. तीनों यात्री कामाख्या से 12505 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन में सवार थे.

कैसे हुआ हादसा, परिजनों को नहीं लगा पता


फोनमोनी ट्रेन में भीड़ के कारण सीट छोड़कर बाथरूम की ओर गया था, लेकिन अचानक वह ट्रेन से गिर गया. उसके साथ यात्रा कर रहे चचेरे भाई को इसका पता नहीं चला. यात्रियों ने शोर मचाया कि एक युवक गिर गया है, जिसके बाद ट्रेन में चेनपुलिंग की गई. युवक के साथ यात्रा कर रहे दोनों साथी ट्रेन से उतर गए और घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई.

स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचा युवक


स्थानीय लोगों ने तत्काल एंबुलेंस बुलवाई, जिससे घायल युवक को सदर अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में चिकित्सकों ने बताया कि उसका दायां पैर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. हालत गंभीर होने के कारण उसे पटना रेफर कर दिया गया. एंबुलेंस चालक कृष्णदत्त मिश्र ने बताया कि युवक का पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.












Post a Comment

0 Comments