पांडेयपुर के बागीचे में जख्मी हालत में मिला निमेज गांव निवासी युवक, हालत नाजुक

युवक के चेहरे और शरीर पर चोट के निशान थे. ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे उसके साथ मारपीट कर उसे मरा हुआ समझ कर फेंक दिया गया हो. हालांकि उसकी सांसे चल रही थी. ऐसे में स्थानीय लोगों के द्वारा उसे तुरंत ही स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई गई.  










                                           


- निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा प्रदाता संजय सिंह ने पहुंचाई मदद
- गंभीर हालत में पीएमसीएच में चल रहा इलाज


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के पांडेयपुर गांव के बगीचे में एक अज्ञात घायल व्यक्ति को बरामद किया गया. बीती रात स्थानीय लोगों ने जब यह देखा तो उन्होंने तुरंत ही पुलिस को सूचना दी, इसी बीच नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा प्रदान करने वाले संजय सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायल को रघुनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पहले सदर अस्पताल और फिर यहां से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. बाद में घायल व्यक्ति की पहचान निमेज गांव निवासी रामनारायण यादव के 35 वर्षीय पुत्र शंकर यादव उर्फ गुड्डू के रूप में हुई है.

घायल युवक के चेहरे और शरीर पर चोट के निशान थे. ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे उसके साथ मारपीट कर उसे मरा हुआ समझ कर फेंक दिया गया हो. हालांकि उसकी सांसे चल रही थी. ऐसे में स्थानीय लोगों के द्वारा उसे तुरंत ही स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई गई. फिलहाल घायल युवक पीएमसीएच में जीवन और मौत से जूझ रहा है.

मामले में थानाध्यक्ष सुरेश कुमार ने बताया कि उक्त युवक घायल कैसे हुआ और किन परिस्थितियों में पांडेपुर बगीचे में पहुंचा, इस बात की तफ्तीश उसकी जा रही है जैसे ही उसे होश आता है उसके फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी.











Post a Comment

0 Comments