बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट : ज्ञान कुंज कोचिंग सेंटर के छात्रों का शानदार प्रदर्शन

बताया कि ज्ञान कुंज कोचिंग सेंटर की पहल का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना है. इससे गरीब और जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा का सामना नहीं करना पड़ेगा. 












                                           


  • छात्राओं ने मारी बाजी, सभी विद्यार्थी हुए सफल
  • उत्तीर्ण छात्रों को किया गया सम्मानित, आगे की पढ़ाई होगी नि:शुल्क

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार बोर्ड 10वीं का परिणाम आज जारी कर दिया गया, जिसमें सिविल लाइन स्थित ज्ञान कुंज कोचिंग सेंटर के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. कोचिंग सेंटर का शत-प्रतिशत रिजल्ट रहा, जिसमें छात्राओं ने बेहतरीन अंक हासिल कर सफलता का परचम लहराया.

इस परीक्षा में सानिया खातून ने 416 अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया, जबकि रोहित कुमार ने 393 अंक, आशुतोष कुमार ने 376 अंक, जस्मीन आलम ने 333 अंक, आलोक यादव ने 330 अंक और आरोही कुमारी ने 300 अंक हासिल किए. छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर कोचिंग सेंटर में हर्ष का माहौल रहा.

कोचिंग सेंटर के निर्देशक रजनीश ठाकुर और विवेक ठाकुर ने सभी सफल विद्यार्थियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया. उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह सफलता उनकी मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है. कोचिंग संचालकों ने इस मौके पर यह भी घोषणा की कि हर साल की तरह इस वर्ष भी संस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई मुफ्त कराई जाएगी.

निर्देशक रजनीश ठाकुर ने बताया कि ज्ञान कुंज कोचिंग सेंटर की पहल का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना है. इससे गरीब और जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा का सामना नहीं करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि संस्थान निरंतर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है और छात्रों को बेहतर भविष्य देने के लिए हर संभव प्रयास करता रहेगा.

छात्रों की इस सफलता से उनके परिवारजनों में भी खुशी की लहर है. अभिभावकों ने कोचिंग सेंटर के शिक्षकों और संचालकों के प्रति आभार व्यक्त किया.











Post a Comment

0 Comments