बिहार बोर्ड 10 वीं की परीक्षा में जिले के पुनित ने लहराया परचम, राज्य में मिला दूसरा स्थान

जिले के इन प्रतिभाशाली छात्रों की सफलता से शिक्षकों और अभिभावकों में हर्ष का माहौल है. छात्र और उनके परिवारजनों ने कड़ी मेहनत और समर्पण से यह उपलब्धि हासिल की है, जो आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बनी रहेगी.
टॉपर पुनीत को मिठाई खिलाते जिला शिक्षा पदाधिकारी












                                           

  • पांच छात्रों ने बनाई टॉप 10 में जगह, जिले में खुशी की लहर
  • शिक्षक पिता के बेटे की शानदार सफलता, 97.7% अंक के साथ दूसरा रैंक

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के होनहार छात्रों ने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 में शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है. जिले के सिमरी प्रखंड स्थित आदर्श उच्च विद्यालय बड़का राजपुर के छात्र पुनित कुमार सिंह ने 488 अंक (97.7%) प्राप्त कर राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया. पुनित के पिता संतोष कुमार सिंह उसी विद्यालय में शिक्षक हैं, जबकि माता सरीता देवी गृहिणी हैं. पुनित की सफलता से पूरे परिवार और विद्यालय में खुशी का माहौल है.

पांच छात्रों ने बनाई टॉप 10 में जगह

पुनित के अलावा जिले के चार अन्य छात्रों ने भी टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है. चौसा प्रखंड स्थित गर्ल्स हाई स्कूल चौसा की छात्रा संस्कृति कुमारी ने 485 अंक (97%) प्राप्त कर पांचवां स्थान प्राप्त किया. संस्कृति के पिता कमलेश कुमार पांडे एक किसान हैं और पूर्व में निजी विद्यालय में शिक्षक रह चुके हैं.

रोशनी यादव, गिरधर बरांव

ब्रह्मपुर प्रखंड के हाई स्कूल निमेज की छात्रा अंशु प्रिया ने 482 अंक (96.40%) हासिल कर आठवां स्थान प्राप्त किया. उसके पिता संजय कुमार आरा डीटीओ ऑफिस में क्लर्क के रूप में कार्यरत हैं. वहीं, एस गणपति चकनी हाई स्कूल हथिलीपुर के छात्र विशाल कुमार ने 481 अंक (96.20%) प्राप्त कर नौवां स्थान हासिल किया. विशाल के पिता लक्ष्मण साह एक व्यापारी हैं.

डोली कुमारी, जो हाई स्कूल अरियांव की छात्रा हैं, ने 480 अंक (96%) प्राप्त कर राज्य में दसवां स्थान हासिल किया. उसके पिता राजेश कुमार यादव एक शिक्षक हैं. इन छात्रों की सफलता ने जिले को गर्व से भर दिया है.

जिलेभर में जश्न, अन्य छात्रों ने भी किया बेहतरीन प्रदर्शन

बक्सर जिले में इस वर्ष के मैट्रिक परीक्षा परिणामों को लेकर जश्न का माहौल है. डुमरांव अनुमंडल के विभिन्न इलाकों में भी छात्रों की शानदार उपलब्धि पर जश्न मनाया गया. उत्क्रमित उच्च विद्यालय ओझा बरांव के छात्र ओमनारायण ने 462 अंक प्राप्त कर विद्यालय और जिले को गौरवान्वित किया. इसी विद्यालय की छात्रा रागिनी कुमारी ने 412 अंक हासिल कर अपनी सफलता का परचम लहराया.

इसके अलावा, डुमरांव प्रखंड के नंदन गांव निवासी आलोक कुमार चौबे ने 427 अंक अर्जित किए, जबकि हाई स्कूल अरियांव की अनु कुमारी ने 471 अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया. अनु ने गणित में 99 अंक हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया.

बक्सर जिले के इन प्रतिभाशाली छात्रों की सफलता से शिक्षकों और अभिभावकों में हर्ष का माहौल है. छात्र और उनके परिवारजनों ने कड़ी मेहनत और समर्पण से यह उपलब्धि हासिल की है, जो आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बनी रहेगी.











Post a Comment

0 Comments