बक्सर के 12 खिलाड़ी राज्य स्तरीय अंडर-16 बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए चयनित

बताया कि सभी खिलाड़ी पूरी मेहनत और लगन के साथ अभ्यास कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "हमारी टीम ने प्रतियोगिता के लिए सख्त प्रशिक्षण लिया है. हमें उम्मीद है कि खिलाड़ी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करेंगे और जिले का नाम रोशन करेंगे."













                                           


  • 27 मार्च से भागलपुर में होगी प्रतियोगिता
  • कोच अभिषेक राय के नेतृत्व में टीम तैयार
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : राज्य स्तरीय अंडर-16 बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए बक्सर के 12 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. इस टीम का नेतृत्व कोच अभिषेक राय करेंगे. प्रतियोगिता 27 मार्च से 30 मार्च तक भागलपुर में आयोजित की जाएगी, जहां राज्य भर की टीमें उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी.

चयनित खिलाड़ियों में आयुष जायसवाल, प्रियांशु मिश्रा, शौर्य, कृष, अश्विक, अमन, ओंकार, अंशुमान, सचिदा, राजदीप, सन्नी और प्रीतम शामिल हैं. इन सभी खिलाड़ियों ने जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी जगह बनाई है. बक्सर के लिए यह गर्व की बात है कि जिले से इतनी बड़ी संख्या में खिलाड़ी राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए जा रहे हैं.

कोच अभिषेक राय ने बताया कि सभी खिलाड़ी पूरी मेहनत और लगन के साथ अभ्यास कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "हमारी टीम ने प्रतियोगिता के लिए सख्त प्रशिक्षण लिया है. हमें उम्मीद है कि खिलाड़ी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करेंगे और जिले का नाम रोशन करेंगे."

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आगे राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिल सकता है. इसी को ध्यान में रखते हुए टीम पूरी तैयारी में जुटी हुई है. बक्सर बास्केटबॉल संघ और खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.










Post a Comment

0 Comments