नगर में खुले में मांस बिक्री पर लगेगी रोक

कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता यह है कि बाजार व्यवस्थित रहे और धार्मिक नगरी बक्सर की मर्यादा भी बनी रहे. इसी के तहत खुले में मांस बिक्री को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया गया है.













                                           

  • - नगर परिषद ने अतिक्रमण हटाने की बनाई योजना
  • - वेंडिंग ज़ोन में ही संचालित होंगी मांस की दुकानें

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: नगर में जगह-जगह खुले में मांस की बिक्री को लेकर नगर परिषद ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई की घोषणा की है. मुख्य पार्षद प्रतिनिधि नियामतुल्लाह फरीदी ने कहा कि नगर परिषद जल्द ही सख्त कदम उठाकर न केवल खुले में मांस बेचने पर रोक लगाएगी, बल्कि पूरे शहर से अतिक्रमण भी हटाया जाएगा.

मुख्य पार्षद प्रतिनिधि ने स्पष्ट किया कि नगर परिषद भवन के ठीक बगल में बने वेंडिंग ज़ोन को पूरी तरह से मांस व्यापार के लिए ही निर्धारित किया जाएगा. इसके अलावा, सब्जी विक्रेताओं को किला मैदान के पीछे शिफ्ट किया जाएगा, जिससे बाजार का संचालन सुव्यवस्थित हो सके. उन्होंने कहा कि नगर में कहीं भी खुले में मांस बेचना उचित नहीं है और इस पर नगर परिषद कड़ा एक्शन लेगी.

अतिक्रमण हटाने की योजना तैयार

नगर परिषद के अनुसार, पूरे नगर में अतिक्रमण की समस्या बढ़ती जा रही है, जिससे यातायात और स्वच्छता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. नियामतुल्लाह फरीदी ने बताया कि नगर में अवैध रूप से सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर लगी दुकानों को जल्द ही हटाया जाएगा. इसके लिए नगर प्रशासन ने एक विशेष अभियान चलाने की योजना बनाई है, ताकि बाजारों में सुव्यवस्था बनी रहे और नगर की स्वच्छता भी सुनिश्चित हो सके.

उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता यह है कि बाजार व्यवस्थित रहे और धार्मिक नगरी बक्सर की मर्यादा भी बनी रहे. इसी के तहत खुले में मांस बिक्री को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया गया है.

विश्वामित्र सेना ने उठाई थी आवाज

गौरतलब है कि नगर में खुलेआम मांस की बिक्री के खिलाफ विश्वामित्र सेना ने हाल ही में विरोध दर्ज कराया था. संगठन ने नगर प्रशासन से मांग की थी कि नगर की धार्मिक गरिमा को बनाए रखने के लिए अवैध रूप से संचालित मांस की दुकानों पर कार्रवाई हो. अब नगर परिषद द्वारा इस दिशा में कदम उठाए जाने की घोषणा के बाद उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही नगर में व्यवस्था दुरुस्त होगी.










Post a Comment

0 Comments