विश्वामित्र सेना का होली मिलन समारोह संपन्न, 23 मार्च को अहिरौली में सनातन उत्थान समारोह का आयोजन

आगामी 23 मार्च को अहिल्या धाम, अहिरौली में सनातन उत्थान समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. इस समारोह का उद्देश्य सनातन संस्कृति को मजबूती प्रदान करना और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना है.












                                           


  • सद्भावना और एकता का संदेश लेकर हुआ आयोजन
  • होली के रंग में सराबोर हुए विश्वामित्र सेना के सदस्य

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : होली महापर्व के अवसर पर विश्वामित्र सेना द्वारा बक्सर के पी.पी. रोड स्थित इंद्रधनुष परिसर में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए. होली के पावन अवसर पर सभी ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं और उत्सव का आनंद लिया. इस मौके पर संगठन की ओर से सनातन संस्कृति और सामाजिक एकता को बढ़ावा देने पर चर्चा की गई.

कार्यक्रम के दौरान राजकुमार चौबे ने बताया कि विश्वामित्र नगरी के विकास और सनातन संस्कृति के उत्थान के लिए संगठन प्रतिबद्ध है. उन्होंने घोषणा की कि जल्द ही विश्वामित्र नगरी में विश्वामित्र कॉरिडोर की यात्रा निकाली जाएगी. इसके अलावा, आगामी 23 मार्च को अहिल्या धाम, अहिरौली में सनातन उत्थान समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. इस समारोह का उद्देश्य सनातन संस्कृति को मजबूती प्रदान करना और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना है.

गणमान्य लोगों की रही उपस्थिति

होली मिलन समारोह में समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे. जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष संजय चौधरी, राघवेंद्र उज्जैन, राजेश कुशवाहा, हरिशंकर दुबे, भोला यादव, जिला पार्षद धर्मेंद्र ठाकुर, रेड क्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण तिवारी, राजन तिवारी, गोविंद जायसवाल, संजय कुमार ऋतुराज, पुनीत सिंह और विनय उपाध्याय सहित सैकड़ों अतिथि इस कार्यक्रम में शामिल हुए.

सद्भावना और सामाजिक समरसता पर बल

इस मौके पर उपस्थित सभी अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना की और इसे समाज में भाईचारे और एकता को मजबूत करने वाला कदम बताया. वक्ताओं ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में सौहार्द और प्रेम की भावना को बढ़ावा मिलता है.

सनातन संस्कृति के संरक्षण पर विशेष जोर

राजकुमार चौबे ने अपने संबोधन में कहा कि विश्वामित्र सेना का उद्देश्य समाज में सनातन संस्कृति का संरक्षण और संवर्धन करना है. उन्होंने संगठन के सदस्यों से आह्वान किया कि वे सनातन परंपराओं को बढ़ावा देने के लिए आगे आएं और 23 मार्च को आयोजित होने वाले सनातन उत्थान समारोह को सफल बनाने के लिए सहयोग करें.

इस आयोजन के माध्यम से विश्वामित्र सेना ने एक बार फिर अपनी सामाजिक और सांस्कृतिक प्रतिबद्धता को दोहराया. होली मिलन समारोह में उमंग और उल्लास का माहौल रहा, जहां लोगों ने प्रेम और सद्भाव का संदेश दिया.











Post a Comment

0 Comments