अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया.
- रेलवे क्रॉसिंग के पास अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
- होली की खुशियां मातम में बदली, ग्रामीणों ने की सख्त कार्रवाई की मांग
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कमरपुर-चुन्नी मार्ग पर शनिवार को हुए सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा पवनी-कमरपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ, जहां अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया, वहीं होली के त्योहार पर पूरे गांव में मातम पसर गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चुन्नी गांव निवासी संजय चौबे के पुत्र प्रेम प्रकाश चौबे शनिवार की शाम जिला मुख्यालय से अपने गांव लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ. टक्कर के बाद वह सड़क किनारे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों ने तत्काल उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और कानूनी प्रक्रिया शुरू की. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन और चालक की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इस हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है. उन्होंने प्रशासन से वाहन चालक की पहचान करने और कार्रवाई करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके.
0 Comments