होली के रंग में रंगे जिलेवासी, सड़कों से लेकर सोशल साइट्स तक रंगोत्सव की धूम ..

मोहल्लेवासियों ने डीजे के साथ नाचते-गाते हुए जुलूस निकाला, जो विभिन्न गलियों से होते हुए वापस अंबेडकर चौक पर जाकर संपन्न हुआ. मुनीम चौक के पास कुर्ता फाड़ होली खेली गई, जहां लोगों ने परंपरा अनुसार अपने कुर्ते फाड़कर और हवा में उछालकर जश्न मनाया.
होली के रंग में रंगे रूपेश, अविनाश व अन्य युवा
 











                                           


काली मंदिर में पूजा करते भक्त

- जिले में होली का उत्साह चरम पर, रंगोत्सव की मची धूम
- सड़क से लेकर सोशल साइट्स तक देख रहा होली का उत्सव

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले भर में शनिवार को हर्षोल्लास के साथ होली का त्योहार मनाया गया. सुबह से ही श्रद्धालु अपने कुल देवताओं और विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना करने पहुंचे और भगवान को रंग-गुलाल अर्पित किया. इसके बाद पूरे जिले में जमकर होली खेली गई. शहर से लेकर गांव तक हर ओर रंगों की बौछार देखने को मिली. नगर में युवाओं की टोली डीजे की धुन पर झूमती नजर आई, जबकि अंबेडकर चौक के समीप स्थानीय लोगों ने जुलूस निकालकर पारंपरिक तरीके से होली खेली. वहीं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर भी होली की धूम रही.
रामेश्वर नाथ मंदिर परिसर में होली खेलते रवि राज व अन्य

नगर के प्रमुख चौकों और गलियों में होली खेलने का उत्साह चरम पर था. अंबेडकर चौक के समीप मोहल्लेवासियों ने डीजे के साथ नाचते-गाते हुए जुलूस निकाला, जो विभिन्न गलियों से होते हुए वापस अंबेडकर चौक पर जाकर संपन्न हुआ. मुनीम चौक के पास कुर्ता फाड़ होली खेली गई, जहां लोगों ने परंपरा अनुसार अपने कुर्ते फाड़कर और हवा में उछालकर जश्न मनाया. अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय जाने वाले मार्ग पर कुछ लोगों ने होली के रंग में बिजली के तारों पर कपड़े टांग दिए, जिससे रास्ते का दृश्य और भी रंगीन हो गया.
रेडक्रॉस सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी के साथ सत्येन्द्र उपाध्याय व अन्य

बच्चों में भी होली को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. हाथों में रंग-बिरंगी पिचकारियां लिए बच्चे सड़कों पर निकलने वाले लोगों पर रंगों की बौछार करते रहे. पूरे नगर की सड़कों पर अबीर-गुलाल की परत जमी रही, जबकि दुकानों में रामराज मिट्टी की बिक्री भी खूब हुई.
होली के रंग बिरंगी प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु शरण पांडेय बीच में

डीएम आवास पर हुआ होली मिलन समारोह

जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल के आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जहां जिले के कई गणमान्य नागरिक, अधिकारी और पत्रकार मौजूद रहे. समारोह में होली के पारंपरिक गीतों के बीच सभी ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाया और शुभकामनाएं दीं. पकवानों की खुशबू और स्वाद ने माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया.

अंचलाधिकारी प्रशान्त शांडिल्य के साथ कांग्रेस नेता शुभम तिवारी

डिजिटल होली की भी रही धूम

होली का खुमार सड़कों तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि सोशल मीडिया पर भी इसका असर देखने को मिला. व्हाट्सएप स्टेटस, फेसबुक प्रोफाइल, इंस्टाग्राम स्टोरी और ट्विटर पोस्ट रंग-बिरंगी होली की तस्वीरों और बधाइयों से भरे नजर आए. लोगों ने अपने होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें साझा कीं और अपनों को शुभकामनाएं दीं.
होली खेलने के बाद युवाओं की टोली के साथ युवा कांग्रेस नेता शुभम तिवारी

जिलाधिकारी ने की शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील

जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने जिलेवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए शांति और सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि होली भाईचारे का पर्व है और इसे प्रेमपूर्वक मनाना चाहिए. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहा, जिससे पूरे जिले में होली का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ.
सोमेश्वर नाथ मंदिर में पूजा करते भक्त











Post a Comment

0 Comments