होली के जश्न में छिटपुट घटनाएं, अंबेडकर चौक पर सड़क हादसा, सोहनी पट्टी और सारीमपुर में विवाद

जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल के आवास सहित विभिन्न सरकारी अधिकारियों के आवास में भी होली का उत्सव मनाया गया. हालांकि, इस दौरान बक्सर नगर में कुछ अप्रिय घटनाएं भी सामने आईं, जिससे माहौल में तनाव पैदा हो गया. लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए स्थिति को नियंत्रण में ले लिया.











                                           



- बक्सर में होली का उल्लास, मगर कुछ जगहों पर हिंसा
- अंबेडकर चौक पर हादसे के बाद आक्रोशित भीड़ ने वाहन को क्षतिग्रस्त किया, चालक से भी मारपीट

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. जगह-जगह लोग रंग-गुलाल उड़ाते दिखे, वहीं युवा डीजे की धुन पर नाचते नजर आए. जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल के आवास सहित विभिन्न सरकारी अधिकारियों के आवास में भी होली का उत्सव मनाया गया. हालांकि, इस दौरान बक्सर नगर में कुछ अप्रिय घटनाएं भी सामने आईं, जिससे माहौल में तनाव पैदा हो गया. लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए स्थिति को नियंत्रण में ले लिया.

अंबेडकर चौक के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने एक स्थानीय युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. युवक की पहचान स्थानीय निवासी दिनेश कुमार के पुत्र 40 वर्षीय विक्की कुमार के रूप में हुई है. हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया चालक मौके से भाग निकला. स्थानीय लोगों का कहना है कि चालक में नशे में था सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह हालात पर काबू पाया. वाहन को अपनी अभिरक्षा में लेकर थाने में पहुंचाया.

दूसरी ओर, सोहनी पट्टी इलाके में भैंस हटाने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई, जो बाद में मारपीट में बदल गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया.

सारीमपुर इलाके में भी एक घटना सामने आई, जहां होली खेलकर लौट रहे कुछ युवकों की बाइक टकराने के बाद विवाद हो गया. आक्रोशित लोगों ने युवकों की पिटाई कर दी. पुलिस ने तत्काल हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रित किया.

जिला प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है.










Post a Comment

0 Comments