अबीर लगाने को लेकर मारपीट, विवाद सुलझाने गए वृद्ध की हत्या

गंभीर रूप से घायल किशुन को इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान शनिवार की रात 10 बजे उनकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है.











                                           


  • अकोढ़ी गांव में अबीर लगाने को लेकर झगड़ा बना जानलेवा
  • पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा, जांच जारी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के बगेन गोला थाना क्षेत्र के अकोढ़ी गांव में होली की शाम अबीर लगाने को लेकर हुए विवाद में एक अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. झगड़े को सुलझाने पहुंचे किशुन पासवान (55) पर ही हमलावरों ने लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल किशुन को इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान शनिवार की रात 10 बजे उनकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है.

झगड़ा सुलझाने पहुंचे थे किशुन पासवान

मृतक किशुन पासवान के दिव्यांग बेटे रामजी पासवान ने बताया कि गांव में कुछ युवक अबीर लगाने को लेकर आपस में झगड़ रहे थे. पिता ने झगड़ा सुलझाने की कोशिश की, लेकिन उन पर ही लाठी-डंडों और ईंट-पत्थर से हमला कर दिया गया. रामजी पासवान ने बताया कि उनके पिता की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, लेकिन हमलावरों ने उन्हें बेरहमी से पीट दिया.

आरोपियों पर हत्या का आरोप, गांव में तनाव

परिजनों ने गांव के ही विजय महतो, कलेंद्र कुमार और श्रीनिवास के बेटों समेत आधा दर्जन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है. स्थानीय लोग इस घटना से दहशत में हैं और पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

पुलिस ने कहा- होगी कड़ी कार्रवाई

बगेन गोला थाना प्रभारी विश्वकर्मा यादव ने बताया कि परिजनों की ओर से एफआईआर दर्ज कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि मामले में आरोपियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने गांव में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है और जांच में जुटी हुई है.











Post a Comment

0 Comments