नगर पंचायत प्रशासन ने कहा कि आगामी वर्ष में विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी. पार्षदों और अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि बजट का उपयोग पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाएगा, जिससे नगर के नागरिकों को अधिक सुविधाएं मिल सकेंगी.
![]() |
बैठक में मौजूद मुख्य पार्षद, कार्यपालक पदाधिकारी व अन्य |
- सशक्त स्थाई समिति की बैठक में बनी सहमति
- ईओ सत्येंद्र कुमार वर्मा की पहली बैठक में लिया गया निर्णय
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : नगर पंचायत ब्रह्मपुर के वित्तीय वर्ष 2025-2026 के बजट को सशक्त स्थाई समिति द्वारा सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया. शुक्रवार को नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद सुमन देवी ने की, जबकि कार्यपालक पदाधिकारी (ईओ) सत्येंद्र कुमार वर्मा ने अपने कार्यकाल की पहली बैठक में भाग लिया.
नगर पंचायत ब्रह्मपुर के लिए कुल 31 करोड़ 50 लाख 72 हजार 750 रुपये का बजट स्वीकृत किया गया. इसमें अनुमानित व्यय 31 करोड़ 49 लाख 48 हजार रुपये तय किया गया. यह बजट शहर के विकास कार्यों, स्वच्छता, सड़क निर्माण, पेयजल आपूर्ति और अन्य योजनाओं पर खर्च किया जाएगा. अधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया कि बजट को नगर के विकास को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है.
बैठक में रहे ये प्रमुख अधिकारी और सदस्य
बैठक में मुख्य पार्षद सुमन देवी, कार्यपालक पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार वर्मा, उप मुख्य पार्षद चंद्रभूषण सिंह, सशक्त स्थाई समिति के सदस्य पप्पू कुमार, सुनामी देवी, सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी अविनाश कुमार, चांदनी कुमारी, सुनील यादव, उपेंद्र कुमार, हरे कृष्णा जी, जेई वशिष्ठ मनीष सिंह, स्वच्छताग्रही धीरज अकेला, जितेंद्र कुमार सहित कई अन्य कर्मी उपस्थित रहे.
नगर विकास योजनाओं पर होगा खर्च
बैठक में उपस्थित अधिकारियों और सदस्यों ने नगर पंचायत के विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा की. बजट में सड़क निर्माण, जल निकासी, सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट, पेयजल सुविधा और सार्वजनिक स्थलों के सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया गया है. इसके अलावा, नगर में स्वच्छता अभियान को प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक संसाधनों का प्रावधान भी किया गया.
नए ईओ की पहली बैठक
बैठक की खास बात यह रही कि हाल ही में कार्यभार संभालने वाले नए ईओ सत्येंद्र कुमार वर्मा की यह पहली बैठक थी. उन्होंने नगर पंचायत के कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सभी कर्मियों से सहयोग की अपील की.
जनता को होगा लाभ
बजट पारित होने के बाद नगर पंचायत प्रशासन ने कहा कि आगामी वर्ष में विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी. पार्षदों और अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि बजट का उपयोग पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाएगा, जिससे नगर के नागरिकों को अधिक सुविधाएं मिल सकेंगी.
0 Comments