9 अप्रैल से आइटीआई में धर्मरत्न देवकीनंदन ठाकुर ठाकुर की श्रीमद् भागवत कथा : जर्मन हैंगर तकनीक से बनेगा भव्य पंडाल

कथा का आयोजन 9 अप्रैल को कलश यात्रा के साथ शुरू होगा, और 15 अप्रैल तक कई महत्वपूर्ण भागवत प्रसंग सुनाए जाएंगे. कथा में भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण के अवतार, कृष्ण की बाल लीलाएं, रुक्मिणी विवाह, द्वारिका लीला और अन्य विशेष प्रसंगों का वर्णन किया जाएगा.
निरीक्षण करते विजय मिश्रा व अन्य












                                           


- आईटीआई मैदान में भव्य आयोजन की तैयारियां, देशभर से होंगे श्रद्धालु शामिल

- वरिष्ठ भाजपा नेता विजय मिश्रा ने अपने सहयोगियों के साथ किया निरीक्षण

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : भगवान वामन की जन्मस्थली, महर्षि विश्वामित्र की तपोभूमि और प्रभु श्रीराम की शिक्षा स्थली बक्सर में पहली बार 9 अप्रैल से 15 अप्रैल तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है. इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए आईटीआई मैदान में जर्मन हैंगर तकनीक से भव्य पंडाल का निर्माण किया जाएगा. इस आयोजन की पूरी तैयारी में भाजपा के वरिष्ठ नेता और दूरसंचार समिति सदस्य विजय मिश्रा, राकेश राय उर्फ कल्लू राय, वार्ड पार्षद दीपक सिंह और विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अविनाश कुमार सहित कई प्रमुख लोग जुटे हुए हैं.

विशाल पंडाल और पार्किंग की विशेष व्यवस्था

मंगलवार को आयोजन स्थल आईटीआई मैदान का निरीक्षण करते हुए विजय मिश्रा ने बताया कि पंडाल का निर्माण जर्मन हैंगर तकनीक से किया जाएगा, जो बहुत ही भव्य और सुरक्षित होगा. इस पंडाल में हजारों श्रद्धालु एक साथ कथा का श्रवण कर सकेंगे. इसके साथ ही, पार्किंग की भी विशाल व्यवस्था की जाएगी ताकि श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो. मिश्रा ने कहा कि इस आयोजन में देशभर से कई गणमान्य लोग और श्रद्धालु शामिल होंगे, और इसके लिए पहले ही स्थल का चयन किया गया था.

आयोजन की तैयारियों को लेकर उन्होंने कहा कि आज की बैठक में व्यवस्थाओं का पूरी तरह से जायजा लिया गया और आगे की रणनीति बनाई गई. जल्द ही प्रेस वार्ता में इन तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी.

कथा की रूपरेखा और आयोजन का महत्व

कथा का आयोजन 9 अप्रैल को कलश यात्रा के साथ शुरू होगा, और 15 अप्रैल तक कई महत्वपूर्ण भागवत प्रसंग सुनाए जाएंगे. कथा में भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण के अवतार, कृष्ण की बाल लीलाएं, रुक्मिणी विवाह, द्वारिका लीला और अन्य विशेष प्रसंगों का वर्णन किया जाएगा. कथा का समापन पूर्णाहुति और व्यास पूजन के साथ होगा.

संत देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज का विशेष योगदान

इस आयोजन में श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज के श्रीमुख से श्रीमद्भागवत कथा होगी, जो बक्सरवासियों के लिए एक ऐतिहासिक और पवित्र अवसर है.

देशभर के गणमान्य लोग होंगे शामिल

विजय मिश्रा ने बताया कि आयोजन में राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र और अन्य प्रमुख लोग शामिल होंगे. इसके साथ ही बक्सर विधानसभा के समस्त जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों को भी आमंत्रित किया गया है.

बक्सर में उत्साह और तैयारियों का जोश

इस भव्य आयोजन को लेकर बक्सरवासियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. आयोजकों की ओर से सभी व्यवस्थाएं अंतिम चरण में हैं, और श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधा और सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है.











Post a Comment

0 Comments