वीडियो : बिहार में कुशासन का अंत करेगी वंचित अधिकार पार्टी : रवि रंजन

उन्होंने वादा किया कि यदि वंचित अधिकार पार्टी की सरकार बनती है, तो जिलाधिकारियों (डीएम) और पुलिस अधीक्षकों (एसपी) को शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी कैंप करने के निर्देश दिए जाएंगे, ताकि अपराध पर नियंत्रण किया जा सके.












                                           


  • बक्सर में परिवर्तन यात्रा का जोरदार स्वागत
  • प्रदेश महासचिव सुभाष साह ने प्रदेश अध्यक्ष का किया अभिनंदन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार में व्याप्त अपराध और कुशासन को समाप्त करने के उद्देश्य से वंचित अधिकार पार्टी ने परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रवि रंजन गुप्ता के नेतृत्व में यह यात्रा पूरे राज्य में भ्रमण कर रही है और सरकार के खिलाफ जनजागरण अभियान चला रही है. इसी क्रम में मंगलवार को परिवर्तन यात्रा बक्सर पहुंची, जहां कार्यकर्ताओं ने प्रदेश महासचिव सुभाष साह के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया. इस अवसर पर एक कार्यकर्ता सम्मेलन का भी आयोजन हुआ, जिसकी अध्यक्षता डॉ. रामबदन गुप्ता ने की, जबकि संचालन विवेक कुमार ने किया.

सरकार के खिलाफ परिवर्तन यात्रा का बिगुल

बक्सर के इटाढ़ी रेलवे गुमटी के पास परिवर्तन यात्रा के पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष रवि रंजन गुप्ता का फूल-मालाओं से स्वागत किया. इसके बाद एक निजी मैरेज हॉल में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी समर्थकों ने भाग लिया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष रवि रंजन गुप्ता ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में आम लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह विफल हो चुकी है.

उन्होंने कहा, "हमने यह संकल्प लिया है कि इस कुशासन की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए पूरे बिहार में परिवर्तन यात्रा निकालेंगे. जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है, जो यह दर्शाता है कि लोग इस सरकार से त्रस्त हो चुके हैं."

हर जिले में होगी रैली, सरकार को हटाने का अभियान

प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि बिहार में हर दिन कम से कम दस हत्या हो रही हैं. गरीब, वंचित और कमजोर तबके के लोग अत्याचार का शिकार हो रहे हैं, लेकिन सरकार अपराध रोकने में नाकाम है. उन्होंने कहा कि पार्टी का मिशन बिहार में एक सशक्त सरकार बनाना है, जो अपराधियों पर सख्ती से लगाम लगाए और गरीबों को उनका हक दिलाए.

उन्होंने घोषणा की कि विधानसभा चुनाव से पहले हर जिले में रैली आयोजित की जाएगी, ताकि जनता को सरकार की असफलताओं से अवगत कराया जा सके. उन्होंने वादा किया कि यदि वंचित अधिकार पार्टी की सरकार बनती है, तो जिलाधिकारियों (डीएम) और पुलिस अधीक्षकों (एसपी) को शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी कैंप करने के निर्देश दिए जाएंगे, ताकि अपराध पर नियंत्रण किया जा सके.

कार्यक्रम में जुटे सैकड़ों कार्यकर्ता

इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक राजेन्द्र साह ने पार्टी की योजनाओं पर प्रकाश डाला. साथ ही, ललन साह, चंदन साह, धनजी साह, सत्येंद्र, संतोष, सोनू सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे. कार्यकर्ताओं ने विश्वास जताया कि आने वाले चुनावों में वंचित अधिकार पार्टी मजबूती से उभरेगी और बिहार की तस्वीर बदलेगी.

वीडियो : 












Post a Comment

0 Comments