ऑटो चालक की गोली लगने से मौत, आत्महत्या की चर्चा

ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद औद्योगिक थाना की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई और वजह है.
नियमित वाहन जांच करती पुलिस












                                           


  • घटनास्थल पर जुटी भीड़, पुलिस कर रही जांच
  • आत्महत्या या कुछ और? जांच में जुटी पुलिस

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत सारीमपुर गांव में मंगलवार दोपहर एक ऑटो चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि चालक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान सारीमपुर गांव निवासी मोहम्मद दानिश के रूप में हुई है. घटना स्थल अहिरौली मार्ग स्थित एक बगीचे में बताया जा रहा है, जहां युवक का शव बरामद हुआ.

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद औद्योगिक थाना की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई और वजह है.

मामले को लेकर एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि शुरुआती सूचना के अनुसार युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है, लेकिन पुलिस हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि मौके पर पहुंची टीम वैज्ञानिक ढंग से मामले की छानबीन कर रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मृतक के परिजनों से भी पूछताछ कर रही है.











Post a Comment

0 Comments