कहा कि उनके निधन से साहित्य जगत में अपूरणीय क्षति हुई है. डॉ महेंद्र प्रसाद ने कहा कि पवन नंदन का व्यक्तित्व अत्यंत विशाल था. वे न केवल साहित्य के प्रति समर्पित थे, बल्कि समाज के विभिन्न वर्गों को जोड़ने का भी कार्य करते थे.
- डॉ केसरी के निधन से साहित्य जगत में शोक व्याप्त
- श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : शहर के पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में साहित्यकार एवं कवि डॉ ओमप्रकाश केशरी पवन नंदन के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उपस्थित साहित्य प्रेमियों, कवियों और समाजसेवियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता जदयू नेत्री डॉ हिंगमनी ने की, जबकि कार्यक्रम का संयोजन गणेश उपाध्याय एवं श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष डॉ शशांक शेखर ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम के संचालन की जिम्मेदारी अधिवक्ता रामेश्वर वर्मा ने निभाई.
श्रद्धांजलि सभा के दौरान सर्वप्रथम दिवंगत आत्मा के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी स्मृतियों को नमन किया गया. इसके बाद वक्ताओं ने उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके निधन से साहित्य जगत में अपूरणीय क्षति हुई है. डॉ महेंद्र प्रसाद ने कहा कि पवन नंदन का व्यक्तित्व अत्यंत विशाल था. वे न केवल साहित्य के प्रति समर्पित थे, बल्कि समाज के विभिन्न वर्गों को जोड़ने का भी कार्य करते थे. उन्होंने हर महापुरुष, स्वतंत्रता सेनानी और ऋषि-मुनियों की जयंती एवं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया.
डॉ शशांक शेखर ने कहा कि पवन नंदन साहित्य जगत के उन चुनिंदा व्यक्तियों में से थे, जिन्होंने जिले के साहित्यकारों, कवियों और लेखकों को एक मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभा को निखारने का कार्य किया. वे महीने में एक-दो बार साहित्यिक बैठकों का आयोजन कर सृजनशीलता को बढ़ावा देते थे. उनके प्रयासों से बक्सर का साहित्यिक परिवेश समृद्ध हुआ. वे केवल साहित्य तक सीमित नहीं थे, बल्कि समाज के उत्थान के लिए भी समर्पित थे. उनके योगदान को देखते हुए देशभर में विभिन्न संस्थाओं द्वारा सौ से अधिक पुरस्कारों से उन्हें सम्मानित किया गया.
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित साहित्यकारों और गणमान्य व्यक्तियों ने उनकी स्मृतियों को साझा किया. इस अवसर पर डॉ सी एम सिंह, शिव बहादुर पांडेय प्रीतम, निर्मल कुमार सिंह, कवि उमेश पाठक, आर डी सिंह, दिनेश जायसवाल, रामेश्वर मिश्र बिहान, डॉ रमेश राय, वीएल प्रवीण, सिद्धेश्वरानंद बक्सरी, भुवाल जी, शिव बिहारी पांडेय, श्रीभगवान पांडेय निराश, पुनम कुमारी, नीलम श्रीवास्तव, आरती गुप्ता समेत कई गणमान्य लोगों ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
सभा के समापन पर सभी उपस्थित लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा और उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया.
0 Comments