झगड़े में दो लोग घायल हो गए, जिनमें एक व्यक्ति का सिर फूट गया, जबकि दूसरे के हाथ में गंभीर चोट आई है. मामला रविवार रात एक जन्मदिन समारोह के दौरान डीजे बजाने को लेकर शुरू हुआ था, जिसके बाद अगले दिन मारपीट हो गई.
![]() |
सड़क जाम करते लोग |
- जन्मदिन समारोह के दौरान हुआ विवाद, अगले दिन हिंसक झड़प
- पुलिस ने की कार्रवाई, प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर बाजार इलाके के वार्ड नंबर 7 में सोमवार सुबह डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. इस झगड़े में दो लोग घायल हो गए, जिनमें एक व्यक्ति का सिर फूट गया, जबकि दूसरे के हाथ में गंभीर चोट आई है. मामला रविवार रात एक जन्मदिन समारोह के दौरान डीजे बजाने को लेकर शुरू हुआ था, जिसके बाद अगले दिन मारपीट हो गई. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
कैसे भड़का विवाद?
रविवार की शाम वार्ड नंबर 7 में एक परिवार ने जन्मदिन समारोह आयोजित किया था, जिसमें डीजे बजाया जा रहा था. इसी दौरान कुछ लोगों ने डीजे का साउंड कम करने या बंद करने को कहा, जिससे कहासुनी हो गई. दोनों पक्षों में तनाव बढ़ा और मामला थाने तक पहुंच गया.
रातभर पुलिस तैनात, सुबह होते ही झड़प
डुमरांव एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि पुलिस को रविवार शाम को ही डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पुलिस टीम भेजी गई. पुलिस रातभर इलाके में मौजूद रही, लेकिन सुबह पुलिस के हटते ही करीब 10 बजे दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. इस झड़प में एक व्यक्ति का सिर फूट गया, जबकि दूसरे के हाथ में चोट आई.
इलाके में तनाव, पुलिस कर रही जांच
घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया, जिसके चलते कुछ लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन भी किया. पुलिस का कहना है कि मामले में अब तक कोई आधिकारिक आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है और शांति बनाए रखने की अपील की गई है.
0 Comments