45,000 वर्ग फुट का फुटबॉल मैदान, 8,500 वर्ग फुट के लॉन टेनिस और पिकल बॉल मैदान, 4,000 वर्ग फुट के कबड्डी, बास्केटबॉल और वॉलीबॉल मैदान के साथ अर्ध-ओलंपिक आकार का जलक्रीड़ा ताल भी शामिल है.
- खेल प्रतिभाओं को मिलेगा आधुनिक प्रशिक्षण
- फुटबॉल, क्रिकेट, टेनिस सहित कई खेलों की सुविधाएँ उपलब्ध
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल (BOMIS) बक्सर में वार्षिक खेल समारोह के अवसर पर BOMIS खेल अकादमी का शुभारंभ किया गया. यह अकादमी विद्यार्थियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करने हेतु आधुनिक खेल प्रशिक्षण सुविधाएँ प्रदान करेगी.
BOMIS खेल अकादमी क्षेत्र की एकमात्र ऐसी अकादमी है जो उच्च स्तर की खेल सुविधाएँ उपलब्ध करा रही है. इसमें 45,000 वर्ग फुट का फुटबॉल मैदान, 8,500 वर्ग फुट के लॉन टेनिस और पिकल बॉल मैदान, 4,000 वर्ग फुट के कबड्डी, बास्केटबॉल और वॉलीबॉल मैदान के साथ अर्ध-ओलंपिक आकार का जलक्रीड़ा ताल भी शामिल है. क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोहित शर्मा क्रिकेट अकादमी के अंतर्गत अभ्यास क्षेत्र की भी सुविधा दी गई है.
समारोह का उद्घाटन विद्यालय के प्रबंध निदेशक इंजीनियर अंकुर राय, मुख्य अतिथि दीक्षा सिंह, विशिष्ट अतिथि निधि सिंह और उनके पिता बालवंत सिंह ने किया. दीक्षा और निधि अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रसिद्ध वुशु खिलाड़ी हैं. अंकुर राय ने अपने संबोधन में कहा कि खेल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं और यह अकादमी उन्हें श्रेष्ठ प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगी.
इस अवसर पर दीक्षा सिंह और निधि सिंह ने खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए और उन्हें प्रेरित किया. BOMIS खेल अकादमी में वर्तमान छात्रों के लिए निःशुल्क पंजीकरण खुला है, जबकि बाहरी छात्रों के लिए जल्द ही प्रक्रिया शुरू होगी.
0 Comments