कहा कि पक्ष एवं विपक्ष दोनों जनता की भलाई के लिए कुछ भी नहीं कर रहे. विपक्ष के लोगों ने कहा कि उन्हें सत्ता मिले तो वह जनता के लिए बहुत कुछ करके दिखाएंगे, लेकिन आज सांसद सुधाकर सिंह लापता हैं. जनता के विकास के लिए किसी भी योजना का उद्घाटन और शिलान्यास वह करते दिखाई नहीं देते. विधायकों का भी हाल यही है.
- बक्सर में पक्ष-विपक्ष दोनों पर खूब बरसे अनिल कुमार
- कहा - धरातल पर नहीं उतरने जा रही एक भी योजना, श्वेत पत्र करेंगे जारी
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बक्सर यात्रा के दौरान जो घोषणाएं की गई है वह घोषणाएं धरातल पर नहीं उतरने वाली. मुख्यमंत्री के साथ-साथ यहां के अधिकारियों ने भी जनता को ठगा है. यहां 2012 में आर्सेनिक मुक्त जल देने के लिए जो संयंत्र स्थापित किया गया था 2025 में भी वह पूरा नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री ने जो भी घोषणा की है वह केवल दिखावा है और जनता को उससे कोई लाभ नहीं मिलेगा. मुख्यमंत्री के साथ-साथ अधिकारियों ने भी जनता से झूठ बोला है. बहुजन समाज पार्टी उन सभी योजनाओं को लेकर श्वेत पत्र जारी करेगी और मुख्यमंत्री की घोषणाएं क्यों पूरी नहीं हो पाती है इस पर सवाल करेगी. यह कहना है बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार का. वह बक्सर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि पक्ष एवं विपक्ष दोनों जनता की भलाई के लिए कुछ भी नहीं कर रहे. विपक्ष के लोगों ने कहा कि उन्हें सत्ता मिले तो वह जनता के लिए बहुत कुछ करके दिखाएंगे, लेकिन आज सांसद सुधाकर सिंह लापता हैं. जनता के विकास के लिए किसी भी योजना का उद्घाटन और शिलान्यास वह करते दिखाई नहीं देते. विधायकों का भी हाल यही है.
उन्होंने कहा कि भूमिहीनों को सरकार के द्वारा भूमि नहीं दिलाई जा सकी जरूरतमंदों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका. सबसे बड़ी बात की राम की शिक्षस्थली पर एक भी ऐसा कॉलेज नहीं है जहां से विद्यार्थी सभी विषयों की पढ़ाई कर सके. ऐसे में वह सरकार से कहना चाहते हैं कि राम के नाम पर भी कम से कम विद्यार्थियों को बेहतर पढ़ाई की सुविधा दिलाई जाए.
बसपा प्रदेश प्रभारी के मुताबिक प्रखंडों को जिला मुख्यालय से जोड़ने की योजना भी धरातल पर नहीं उतर पाई. प्रखंड और जिला मुख्यालय के बीच परिवहन सेवा को बेहतर बनाकर प्रखंड से जिला मुख्यालय को सीधे जोड़ा जा सकता था लेकिन सरकार की घोषणाएं केवल हवा हवाई हैं.
बाइपास रोड को चौड़ा करने की योजना भी कई वर्षों से केवल बातों में ही सुनी जा रही है. रेलवे ओवरब्रिज ना तो चौसा और ना ही बक्सर में अब तक बनकर तैयार हुआ. हरिजन छात्रावास खाली करने की बात क्यों हो रही है दलित छात्रों के छात्रवृत्ति क्यों रुक गई? ऐसे में बक्सर की जनता की तरफ से बहुजन समाज पार्टी सरकार से सवाल करेगी और यह पूछेगी कि वह अपनी घोषणाओं को धरातल पर कब तक उतारेंगे?
0 Comments