होली से पहले टिकट कालाबाज़ारी का भंडाफोड़, बक्सर में दलाल गिरफ्तार

बताया कि पूछताछ में अन्य टिकट दलालों के नाम भी सामने आए हैं, जिससे दलालों के बीच हड़कंप मच गया है. इसके अलावा, रेलवे कर्मचारियों की मिलीभगत की भी जांच की जा रही है.


 










                                           


  • आरपीएफ की कार्रवाई में ब्लैक मार्केटिंग का खुलासा
  • हजारों रुपये लेकर बेचता था कंफर्म टिकट, कई नामों का पर्दाफाश

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : होली और शादी-विवाह के सीजन में ट्रेन टिकट की बढ़ती मांग के बीच बक्सर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने टिकट दलालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. शनिवार को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने टिकट काउंटर पर नजर रखते हुए एक दलाल को रंगे हाथों पकड़ लिया. उसके पास से चार यात्रियों के लिए लोकमान्य तिलक टर्मिनस से मधुबनी का आरक्षित टिकट, 1500 रुपये नकद और कई भरे हुए आरक्षण मांग पत्र बरामद हुए. पूछताछ में उसने टिकट दलाली में शामिल होने की बात कबूल की और यह भी बताया कि वह प्रति टिकट 1000 से 1500 रुपये तक अतिरिक्त राशि वसूलता था.

वरीय अधिकारी के निर्देश पर आरपीएफ बक्सर के निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार के नेतृत्व में उप निरीक्षक दिनेश चौधरी, सउनि उमेश कुमार राय और आरक्षी रंजीत यादव की टीम ने यह कार्रवाई की. टीम ने टिकट काउंटर पर निगरानी रखी और एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा. जांच में उसके पास 2940 रुपये मूल्य का आरक्षित टिकट मिला, जिसकी जानकारी देने में वह असमर्थ रहा. सख्ती से पूछने पर उसने स्वीकार किया कि वह जरूरतमंद यात्रियों को टिकट दिलाने के नाम पर अधिक पैसे वसूलता था.

होली पर सक्रिय होते हैं दलाल, कर्मचारियों की भूमिका पर भी जांच

गिरफ्तार टिकट दलाल की पहचान ऋषभ कुमार, पिता अशोक कुमार गुप्ता, निवासी स्टेशन रोड बिहिया, थाना बिहिया, जिला भोजपुर के रूप में हुई है. आरपीएफ ने बताया कि पूछताछ में अन्य टिकट दलालों के नाम भी सामने आए हैं, जिससे दलालों के बीच हड़कंप मच गया है. इसके अलावा, रेलवे कर्मचारियों की मिलीभगत की भी जांच की जा रही है.

त्योहारी सीजन में ट्रेन टिकटों की कालाबाजारी बढ़ जाती है, जिससे आम यात्रियों को परेशानी होती है. ऐसे में रेलवे सुरक्षा बल ने टिकट काउंटरों पर सख्ती बढ़ा दी है ताकि दलालों पर लगाम लगाई जा सके. आरपीएफ ने यात्रियों से अपील की है कि वे अधिक राशि देकर टिकट न खरीदें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत रेलवे सुरक्षा बल को दें.












Post a Comment

0 Comments