रविवार को शादी की रस्में पूरी होने के बाद दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर हेलीकॉप्टर से वापस ब्रह्मपुर लौटेगा. यह दृश्य भी उतना ही खास होगा जितना कि हेलीकॉप्टर से आई बारात का रहा. पूरे क्षेत्र में इस भव्य शादी की चर्चा हो रही है.
- बक्सर के अमित कुमार ने 14 लाख रुपये खर्च कर पूरे किए सपने
- गांव में उमड़ी भीड़, हेलीकॉप्टर बना आकर्षण
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले में एक अनोखी और भव्य शादी चर्चा का विषय बन गई, जब दूल्हा अपनी बारात हेलीकॉप्टर से लेकर दुल्हन के गांव पहुंचा. ब्रह्मपुर नगर पंचायत निवासी अमित कुमार ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए करीब 14 लाख रुपये खर्च कर हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की. जैसे ही हेलीकॉप्टर कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के सोवा गांव पहुंचा, वहां ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. हर कोई हेलीकॉप्टर से आई इस शाही बारात को देखने के लिए उत्सुक था.
शनिवार की शाम ब्रह्मपुर हाई स्कूल के मैदान से हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी और कुछ ही मिनटों में सोवा गांव पहुंच गया. वहां पहले से तैयार किए गए अस्थायी हेलीपैड पर इसकी लैंडिंग कराई गई. जैसे ही हेलीकॉप्टर ने गांव की धरती को छुआ, पूरा माहौल तालियों और खुशी के शोर से गूंज उठा. इस अनोखी बारात को देखने के लिए बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं दूर-दूर से पहुंचे. किसी ने पहली बार हेलीकॉप्टर को इतने करीब से देखा तो कोई इसे छूने की कोशिश करता नजर आया.
अमित कुमार का सपना हुआ पूरा
दूल्हे अमित कुमार, जो मुंबई में व्यवसाय करते हैं, की बचपन से ख्वाहिश थी कि उनकी शादी किसी शाही अंदाज में हो. इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने हेलीकॉप्टर बुक कराया और बारातियों के साथ सोवा गांव पहुंचे. संजय महतो के पुत्र अमित कुमार की शादी सोंवा गांव निवासी शिवजी मेहता की पुत्री सोनी कुमारी से हो रही है. परिवार के लोग भी इस खास आयोजन से बेहद खुश थे. बारात के दौरान बैंड-बाजे के साथ पारंपरिक रीति-रिवाजों का भी पालन किया गया. हेलीकॉप्टर से उतरते ही दूल्हे का भव्य स्वागत किया गया.
प्रशासन की अनुमति से हुआ भव्य आयोजन
हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए प्रशासन से विशेष अनुमति ली गई थी. इसके लिए ब्रह्मपुर हाई स्कूल और सोवा गांव में अस्थायी हेलीपैड बनाए गए थे. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी मौके पर विशेष इंतजाम किए. पूरे विवाह समारोह के दौरान क्षेत्र में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी, ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो.
रविवार को दुल्हन संग फिर उड़ान भरेगा हेलीकॉप्टर
रविवार को शादी की रस्में पूरी होने के बाद दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर हेलीकॉप्टर से वापस ब्रह्मपुर लौटेगा. यह दृश्य भी उतना ही खास होगा जितना कि हेलीकॉप्टर से आई बारात का रहा. पूरे क्षेत्र में इस भव्य शादी की चर्चा हो रही है. कई लोगों ने इसे मोबाइल में कैद किया, तो कई ने सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरें साझा कीं.
गांव के लिए यादगार पल
सोवा गांव में पहली बार हेलीकॉप्टर उतरा, जिससे ग्रामीणों के लिए यह पल यादगार बन गया. गांव के बुजुर्गों का कहना है कि उन्होंने अपने जीवन में पहली बार ऐसा नजारा देखा है. बच्चे भी इस शादी को लेकर बेहद उत्साहित नजर आए. शादी की यह अनोखी प्रस्तुति लंबे समय तक चर्चा में बनी रहेगी.
0 Comments