मनन कुमार मिश्रा सातवीं बार चुने गए बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष

कहा कि मनन मिश्रा ने हमेशा अधिवक्ताओं के अधिकारों के लिए आवाज उठाई है, जिसके कारण वह अधिवक्ताओं के बीच अत्यधिक लोकप्रिय हैं. उनके निर्वाचन से यह स्पष्ट है कि अधिवक्ताओं ने एक बार फिर उन पर अपना भरोसा जताया है.

विन्देश्वरी प्रसाद पांडेय के साथ मनन मिश्रा(दाएं)











                                           


- बक्सर के अधिवक्ताओं में खुशी की लहर
- संघ ने बताया अधिवक्ताओं के हित में बड़ी जीत

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : अधिवक्ता मनन कुमार मिश्रा को एक बार फिर से बार काउंसिल आफ इंडिया का अध्यक्ष चुना गया है. यह सातवीं बार है जब उन्होंने इस प्रतिष्ठित पद पर अपनी जगह बनाई है. उनके अध्यक्ष चुने जाने पर जिले के अधिवक्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है.

अधिवक्ता संघ के महासचिव बिंदेश्वरी प्रसाद पांडेय ने बताया कि मनन कुमार मिश्रा का चुना जाना अधिवक्ताओं के हित में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने कहा कि मनन मिश्रा ने हमेशा अधिवक्ताओं के अधिकारों के लिए आवाज उठाई है, जिसके कारण वह अधिवक्ताओं के बीच अत्यधिक लोकप्रिय हैं. उनके निर्वाचन से यह स्पष्ट है कि अधिवक्ताओं ने एक बार फिर उन पर अपना भरोसा जताया है.

उन्होंने कहा कि मनन कुमार मिश्रा का यह चयन न केवल उनकी कड़ी मेहनत और संघर्ष का परिणाम है, बल्कि यह उनके द्वारा किए गए अनगिनत योगदानों का प्रमाण भी है जो उन्होंने अधिवक्ताओं के हितार्थ किए हैं.

इस खुशी में शामिल होने वाले अधिवक्ताओं में संजय चौबे, संजय कुमार पांडेय, विनोद मिश्र, राकेश चंद्र ओझा, राम कृष्ण चौबे, तारकेश्वर मिश्र, गणपति मंडल, जनार्दन सिंह, राघव पांडेय, सत्य प्रकाश पांडेय, दयासागर पांडेय समेत संघ के सभी सदस्य शामिल हैं. उन्होंने मनन कुमार मिश्रा को बधाई दी और उनके आगामी कार्यकाल में और अधिक सफलता की कामना की.











Post a Comment

0 Comments